DAVV IET हॉस्टल में रैगिंग और मारपीट का मामला, पुलिस जांच में जुटी
इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET) के हॉस्टल से रैगिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गुरुवार रात बीटेक थर्ड और फोर्थ ईयर के छात्रों ने हॉस्टल में पहुंचकर जूनियर स्टूडेंट्स से परिचय के नाम पर बदसलूकी और मारपीट की।
आरोप है कि सीनियर्स ने एक जूनियर छात्र का चेहरा जबरन कमोड में डालकर फ्लश चला दिया। डरे-सहमे छात्रों ने तुरंत अपने परिजनों और हॉस्टल प्रबंधन को जानकारी दी और बाद में भंवरकुआं थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
👉 पुलिस ने कुछ आरोपियों की पहचान कर ली है और पूछताछ शुरू कर दी है।
👉 वहीं, IET प्रबंधन ने पहले के एक मामले में जांच के बाद 6 सीनियर छात्रों को हॉस्टल से निष्कासित कर दिया है।
IET के प्रभारी डायरेक्टर डॉ. प्रतोष बंसल ने कहा कि पहला मामला “रैगिंग” नहीं बल्कि “परिचय के नाम पर बदसलूकी” का है। दूसरे मामले की जांच जारी है और पूरी जानकारी मिलने पर ही कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद से हॉस्टल और विवि परिसर में जूनियर छात्र दहशत में हैं।
