सराफा व्यापारी बोले- सराफा चौपाटी कहीं और शिफ्ट करो
व्यापारियों ने महापौर से की मांग, कई विकल्प सुझाए
इंदौर। सराफा बाजार में लगने वाली चौपाटी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सराफा व्यापारी लगातार इसे वर्तमान स्थान से हटाने की मांग कर रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि यहां पारिवारिक माहौल खत्म हो गया है, असामाजिक तत्वों की भीड़ बढ़ रही है और चौपाटी के कारण सराफा का नाम बदनाम हो रहा है।
इंदौर चांदी-सोना जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकुम सोनी ने बताया कि चौपाटी शिफ्ट करने के कई विकल्प उपलब्ध हैं। इसमें रिवर साइड रोड, पोद्दार प्लाजा, गांधी हॉल और हरसिद्धि क्षेत्र को विकल्प के रूप में सुझाया गया है। उन्होंने कहा कि जो लोग खाने सराफा आते हैं, वे दूसरी जगह भी जाएंगे।
पारिवारिक माहौल बिगड़ने का आरोप
व्यापारियों का कहना है कि रात में यहां परिवारों के बजाय युवा और असामाजिक तत्व ज्यादा जुटते हैं। छेड़छाड़ की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे सराफा का नाम खराब हो रहा है। फास्टफूड दुकानों की भरमार से पारंपरिक व्यंजन भी पीछे छूट गए हैं।
सुरक्षा को लेकर चिंता
व्यापारी अजय लाहोटी ने बताया कि सराफा चौपाटी बेहद कंजस्टेड जगह पर है। अगर कोई हादसा होता है तो बड़ा नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि पोद्दार प्लाजा के पीछे 7 एकड़ जमीन, कलेक्टर ऑफिस के सामने पार्किंग एरिया और किशनपुरा रीवर साइड पर चौपाटी विकसित की जा सकती है।
लाहोटी ने यह भी बताया कि हाल ही में पुलिस ने सराफा क्षेत्र में 250 ड्रिंक एंड ड्राइव के केस बनाए थे, जिससे माहौल खराब होने की पुष्टि होती है।
व्यापारी चौपाटी हटाओ अभियान चला रहे
व्यापारी कोमल कोठाना ने कहा कि चौपाटी हटाने के लिए महापौर को कई विकल्प दिए गए हैं। इसमें नेहरू स्टेडियम, गांधी हॉल, रीवर साइड रोड और लालबाग पैलेस भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि चौपाटी लगाने वालों का व्यापार बंद न हो, बल्कि बेहतर जगह पर स्थानांतरित हो ताकि पहचान और नाम बरकरार रहे।
