उज्जैन से बड़ी खबर: सीएम मोहन यादव बनाम जीतू पटवारी विवाद

उज्जैन से बड़ी खबर: सीएम मोहन यादव बनाम जीतू पटवारी विवाद

👉 सीएम डॉ. मोहन यादव का पलटवार
महिलाओं के शराब पीने वाले बयान पर सीएम ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को आड़े हाथों लिया।

  • कहा, “ऐसी बातें करना शर्मनाक है, डूब मरना चाहिए। बहनों-बेटियों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

  • पटवारी पर इशारों में तंज कसते हुए बोले, “पता नहीं कहां से आंकड़े ले आए, खुद की रात की उतरी नहीं होगी।”

  • जनता से माफी मांगने की नसीहत भी दी।

👉 पटवारी का जवाब

  • सोशल मीडिया पर लिखा, “सीएम की टिप्पणी उनके बौद्धिक स्तर का आकलन है, मैं इसे विनम्रता से अस्वीकार करता हूं।”

  • दावा किया कि उनका बयान समाज और प्रदेश की भलाई के लिए चेतावनी था।

  • आरोप लगाया कि शराब का ‘सरकारी व्यापार’ प्रदेश का भविष्य बर्बाद कर रहा है।

👉 विवाद की जड़

  • पटवारी ने कहा था, “देशभर में सबसे ज्यादा शराब अगर महिलाएं कहीं पीती हैं तो वह मध्यप्रदेश में है।”

  • बाद में सफाई देते हुए बोले कि उन्होंने यह बात राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे (NFHS) और सरकारी रिपोर्ट्स के आधार पर कही थी।

👉 राजनीतिक बवाल

  • बीजेपी ने कांग्रेस की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए पटवारी से माफी की मांग की।

  • बीजेपी महिला मोर्चा ने जगह-जगह प्रदर्शन किए।

⚡ फिलहाल, यह मुद्दा एमपी की राजनीति में गरमाया हुआ है और दोनों दल इसे चुनावी हथियार की तरह भुना रहे हैं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment