सिंहस्थ 2028 तैयारियाँ – दिल्ली में अमित शाह ने उठाए सवाल


🔑 मुख्य बिंदु

  • लैंड पूलिंग विवाद दिल्ली पहुँचा

    • उज्जैन में सिंहस्थ-2028 की तैयारी के लिए 2,376 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण

    • किसानों की शिकायत: सरकार स्थायी निर्माण करना चाहती है।

    • भारतीय किसान संघ ने मुद्दा गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और बीएल संतोष तक पहुँचाया।

  • अमित शाह का सवाल

    • “स्थायी निर्माण क्यों करना चाहते हैं?”

    • अफसरों को निर्देश:

      • श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या के हिसाब से प्लानिंग करें।

      • नासिक और हरिद्वार मॉडल का तुलनात्मक अध्ययन करें।

      • क्राउड मैनेजमेंट को प्राथमिकता दें।

  • सरकार का जवाब और तर्क

    • हरिद्वार में स्थायी व्यवस्था का हवाला दिया।

    • शाह और अन्य नेताओं का जवाब: “हरिद्वार में व्यवस्था सालों पुरानी है, उज्जैन में क्या ज़रूरत है?”

    • एसीएस संजय दुबे: “लैंड पूलिंग इस तरह होगी कि किसानों को नुकसान न हो।”

  • अगले कदम

    • शाह ने कहा – “फिर से तैयारी करके आइए।”

    • 15 दिन बाद इस विषय पर दोबारा चर्चा होगी।


👉 कुल मिलाकर, केंद्र ने साफ कर दिया है कि सिंहस्थ की तैयारियों में किसानों की आपत्तियों और क्राउड मैनेजमेंट पर गंभीरता से ध्यान देना होगा।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment