मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा:
“गुजरात मॉडल वोट चोरी का मॉडल है” – राहुल गांधी
📍 यात्रा का 11वां दिन – बिहार के मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी का बड़ा हमला
राहुल गांधी का बयान
-
“महाराष्ट्र और गुजरात का चुनाव चोरी हुआ। 2014 से पहले ये गुजरात में शुरू हुआ। गुजरात मॉडल कोई आर्थिक मॉडल नहीं, बल्कि वोट चोरी का मॉडल है।”
-
“हम चुप थे क्योंकि सबूत नहीं थे। महाराष्ट्र में हमें सबूत मिल गया।”
स्टालिन का हमला
-
तमिलनाडु CM एम.के. स्टालिन ने कहा:
-
“वोटर्स को लिस्ट से हटाना आतंकवाद से भी खतरनाक है।”
-
“बीजेपी ने चुनाव आयोग को कठपुतली बना दिया है।”
-
“राहुल गांधी की आंखों में कभी डर नहीं होता।”
-
यात्रा की झलकियाँ
-
दरभंगा में राहुल ने प्रियंका गांधी को बुलेट पर बैठाकर बाइक रैली निकाली।
-
तेजस्वी यादव भी यात्रा में शामिल हुए।
-
मुजफ्फरपुर के जीरो माइल चौक पर राहुल ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
-
प्रियंका गांधी दिल्ली लौट गईं, वे सीतामढ़ी के पुनौरा धाम दर्शन के लिए नहीं गईं।
राजनीति गरमाई
-
गिरिराज सिंह (केंद्रीय मंत्री, बीजेपी): “राहुल गांधी झूठ बोलते हैं। हम 50 साल सत्ता में रहेंगे, लेकिन काम के बल पर।”
-
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिहारियों को अपशब्द कहने वाले लोगों के साथ खड़े हैं, और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
👉 इस तरह बिहार में वोटर अधिकार यात्रा अब पूरी तरह से “गुजरात मॉडल बनाम वोट चोरी” के नैरेटिव पर केंद्रित होती दिख रही है।
