इंदौर में चेकिंग के दौरान हंगामा: कार सवार युवती ने होमगार्ड को मारा थप्पड़, ड्राइवर और साथी ने की मारपीट
इंदौर। लसूडिया थाना क्षेत्र में 23 अगस्त की रात शराब के नशे में कार चला रहे युवकों और उनकी महिला साथी ने पुलिस चेकिंग के दौरान हंगामा कर दिया। कार रोकने पर युवती ने होमगार्ड को थप्पड़ मार दिया, जबकि ड्राइवर और उसके साथी ने वर्दी पकड़कर धमकाने और चेकिंग दस्तावेज फेंकने की कोशिश की।
ऐसे हुआ पूरा विवाद
-
गुजराती स्कूल के पास चेकिंग में होमगार्ड बृजेश कुमार यादव और एएसआई कृष्णा बोर्डे तैनात थे।
-
एक कार (नंबर MP09CN7880) पुलिस को देखकर गलत दिशा में भागने लगी।
-
रोके जाने पर ड्राइवर यश पुरोहित नशे में पाया गया।
-
ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट की मांग पर यश भागने लगा, लेकिन जवानों ने पकड़ लिया।
साथी ने बढ़ाया विवाद
-
यश ने कार की चाबी छिपा दी।
-
उसका साथी कुलदीप राठौर बाहर आया और वर्दी पकड़कर धमकाने लगा।
-
उसने ब्रेथ एनालाइजर छीनने और चेकिंग दस्तावेज फेंकने की कोशिश की।
युवती ने किया हमला
-
कार में बैठी युवती पायल बाहर आई और होमगार्ड ब्रजेश को थप्पड़ मार दिया।
-
उसका मोबाइल छीनकर सड़क पर फेंक दिया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
-
तीनों आरोपी नशे में धुत थे।
FIR दर्ज
-
मौके पर मौजूद जवानों ने महिला पुलिस की मदद से तीनों को थाने पहुंचाया।
-
पहले सिर्फ कार जब्त कर ड्रिंक एंड ड्राइव की कार्रवाई हुई थी।
-
वरिष्ठ अधिकारियों तक मामला पहुंचने पर सोमवार शाम FIR दर्ज की गई।
लसूडिया पुलिस ने यश पुरोहित, कुलदीप राठौर और पायल के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव, सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट और अभद्रता की धाराओं में केस दर्ज किया है।
