इंदौर में पब मालिक ने की खुदकुशी: गर्लफ्रेंड पर लगाए ब्लैकमेलिंग के आरोप, सुसाइड नोट में दर्ज पूरे किस्से
इंदौर। शहर के चर्चित पब संचालक और शराब कारोबारी भूपेंद्र रघुवंशी ने सोमवार रात ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस को भूपेंद्र का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड इति तिवारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नोट में लिखा है कि इति पिछले काफी समय से उन्हें रेप केस में फँसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही थी।
रिश्ते से शुरू हुआ विवाद
सुसाइड नोट के अनुसार, भूपेंद्र और इति का रिश्ता करीब दो साल पुराना था। शुरुआत में सब ठीक रहा, लेकिन बाद में महिला ने दबाव बनाना शुरू कर दिया।
-
इति ने रेप केस दर्ज कराने की धमकी दी।
-
25 लाख रुपये लेकर मामला सुलझाने की बात कही और रकम भी ले ली।
-
इसके बाद भी वह लगातार पैसों और महंगे गिफ्ट्स की डिमांड करती रही।
खर्चे और डिमांड्स का जिक्र
नोट में भूपेंद्र ने लिखा—
-
इति के लिए उन्होंने आईफोन, शॉपिंग, एयर टिकट, होटल बुकिंग और बर्थडे सेलिब्रेशन तक किए।
-
मुंबई में कार तक दिलाने का वादा किया था।
-
हाल ही में उसने उनसे आईफोन-17, फ्लैट और कार की डिमांड भी रखी।
-
कई बार फोन तुड़वाने और डेटा डिलीट कराने की नौबत आई।
दबाव और कैद जैसी स्थिति
भूपेंद्र ने लिखा कि वह इंदौर में घर से बाहर निकलने से डरते थे, जबकि इति मुंबई जाकर सबकुछ आराम से कर पाती थी।
-
इति उनके दोनों फोन पर कंट्रोल करती थी।
-
कई बार कहती थी कि उसके पास कॉल रिकॉर्डिंग और सबूत मौजूद हैं।
-
भूपेंद्र को दूसरा फोन सिर्फ उसी के लिए रखना पड़ता था।
परिवार और दोस्तों का जिक्र
सुसाइड नोट में उन्होंने साफ लिखा कि उनकी मौत के बाद परिवार या दोस्तों को परेशान न किया जाए। उन्होंने कई दोस्तों और परिजनों का नाम लेकर कहा कि उन्हें सारी सच्चाई पता है, बस पैसों वाली बात उन्होंने छुपाई थी।
पुलिस की जांच
अन्नपूर्णा थाना पुलिस के मुताबिक, पूरे मामले की जांच जारी है। सुसाइड नोट को जब्त कर लिया गया है और महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग के एंगल से पूछताछ होगी।
👉 यह मामला सिर्फ इंदौर ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि इसमें लव अफेयर, ब्लैकमेलिंग और कारोबारी पर दबाव जैसे कई पहलू शामिल हैं।
