ये है हमारे शहर की सड़कें… उज्जैन-दताना फोरलेन निर्माण से पहले ही छलनी हुई 20 फीट चौड़ी सड़क
उज्जैन-दताना मार्ग पर फोरलेन निर्माण का काम जारी है, लेकिन उससे पहले ही वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नागझिरी से गरोठ रोड ओवरब्रिज तक करीब 20 फीट चौड़ी पुरानी सड़क कई जगहों पर पूरी तरह छलनी हो चुकी है।
साइडों में पानी और कीचड़ भरने से वाहनों को निकलने का कोई विकल्प नहीं बचता, मजबूरन इसी टूटी सड़क से गुजरना पड़ता है। पहले इस मार्ग का निर्माण नेशनल हाईवे करवा रहा था, लेकिन बाद में गरोठ रोड ब्रिज से शहर तक का जिम्मा पीडब्ल्यूडी को सौंपा गया। काम हाथ में आते ही विभाग की लापरवाही साफ दिखने लगी—500 मीटर से ज्यादा सड़क अब तक अधूरी है, और अफसर जवाब देने से भी बचते हैं।
शहर की अंदरूनी सड़कें भी बेहाल
पंचक्रोशी मार्ग से इंडस रोड को जोड़ने वाला सीसी रोड इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। महज 100 मीटर लंबे इस टुकड़े में 4-5 फीट चौड़े गड्ढे हो गए हैं। बारिश में यह वाहन चालकों के लिए और भी चुनौतीपूर्ण हो गया।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि “फोरलेन तो बाद में भी बन जाएगा, फिलहाल टूटी सड़क की मरम्मत तुरंत होनी चाहिए।”
नगर निगम ईई संतोष गुप्ता ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही इस सड़क की मरम्मत करवाई जाएगी।
नियम भी टूटे, जनता भी परेशान
हाईवे निर्माण के नियमों के मुताबिक, काम के दौरान आवागमन बाधित नहीं होना चाहिए और पुरानी सड़क की मरम्मत भी जारी रहनी चाहिए। लेकिन हकीकत यह है कि काम अधूरा है और जनता बदहाल।
