कार की सीट में छिपाए 4.80 करोड़ के गहने

कार की सीट में छिपाए 4.80 करोड़ के गहने

इंदौर | 7 घंटे पहले

इंदौर की क्राइम ब्रांच ने 4 करोड़ 80 लाख रुपए कीमत के सोने के जेवरात चोरी करने वाले दो आरोपियों को गुजरात के पालनपुर से गिरफ्तार किया है। चुराए गए जेवरात कार की सीट के अंदर छिपाए गए थे। बरामदगी के बाद दोनों आरोपियों को इंदौर लाया गया। मुख्य आरोपी पीड़ित व्यापारी का ही ड्राइवर है।

घटना कैसे हुई

अहमदाबाद निवासी सोना व्यापारी धर्मेंद्र भाई जयंतीलाल ने पुलिस को बताया कि वे कारोबार के लिए ड्राइवर मसरू रबारी को जेवरात लेकर इंदौर भेजते थे। 9 जुलाई को उसने 4 किलो 800 ग्राम (करीब 4.80 करोड़ रुपए) के गहनों से भरे दो बैग कार में रखे और भेजे। ड्राइवर गंगवाल बस स्टैंड के पास से साथी प्रेमपाल सिंह के साथ बैग लेकर फरार हो गया। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया था।

पुलिस कार्रवाई

डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश त्रिपाठी ने बताया कि दोनों आरोपी वारदात के बाद राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती इलाकों में छिपे रहे। सूचना पर पुलिस ने पालनपुर से मसरू रबारी और प्रेमपाल सिंह को गिरफ्तार किया। कार की सीट में छिपाए गए गहने बरामद कर लिए गए हैं।

आरोपी का आपराधिक इतिहास

प्रेमपाल सिंह शराब तस्करी में सक्रिय है और उस पर हत्या के प्रयास (धारा 307) के दो मामले दर्ज हैं। वह कई बार फायरिंग की घटनाओं में भी शामिल रहा है। ऐसे अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस ने विशेष रणनीति अपनाई।


Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment