इंदौर में आधा इंच बारिश, अब तक 19 इंच से ज्यादा बरसात

इंदौर में आधा इंच बारिश, अब तक 19 इंच से ज्यादा बरसात

इंदौर। शहर में शुक्रवार शाम को झमाझम और रिमझिम बारिश का दौर चला। करीब 15–20 मिनट की तेज बारिश के दौरान आधा इंच पानी बरसा। इसके साथ ही इंदौर का बारिश का आंकड़ा अब तक 19 इंच से ज्यादा हो गया है।


दिनभर बादल, शाम को राहत

शुक्रवार सुबह से ही आसमान पर घने बादल छाए रहे। दिनभर बारिश की संभावना बनी रही लेकिन पानी नहीं बरसा। देर शाम अचानक तेज हवाओं के साथ वर्षा हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। बारिश थमने के बाद भी रिमझिम फुहारें जारी रहीं।


तापमान में गिरावट

  • शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 2 डिग्री कम है।

  • न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा। यह करीब एक सप्ताह से स्थिर है।

  • बारिश के बाद हवा में नमी और ठंडक बढ़ गई है।


आज भी बरसात के आसार

मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को भी इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में बारिश की संभावना बनी हुई है। सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और हवाओं में नमी है। विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ सकती हैं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment