इंदौर में उद्योगपति की हत्या, बिजनेस पार्टनर फरार

इंदौर में उद्योगपति की हत्या, बिजनेस पार्टनर फरार

इंदौर के कनाडिया क्षेत्र में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। उद्योगपति चिराग जैन (40) की उनके ही बिजनेस पार्टनर ने घर पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी। घटना मिलन हाइट्स अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 806 में हुई, जहां चिराग अपने परिवार के साथ रहते थे।

हमले के समय उनकी पत्नी मॉर्निंग वॉक पर गई हुई थीं और 8 साल का बेटा घर में सो रहा था। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया।


कैसे हुई वारदात

एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के अनुसार, चिराग जैन की सांवेर रोड पर पाइप फैक्ट्री है। उनका बिजनेस पार्टनर विवेक जैन (तिलक नगर निवासी) से कुछ समय से विवाद चल रहा था। शनिवार सुबह विवेक बातचीत के बहाने चिराग के घर पहुंचा।

घर में दोनों के बीच कहासुनी हुई और इसी दौरान विवेक ने घर में रखा चाकू उठाकर चिराग पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। चिराग की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद विवेक मौके से भाग गया।


पुलिस जांच और कार्रवाई

  • सुबह करीब 6:30 से 7 बजे के बीच की घटना।

  • स्थानीय लोगों ने खून देखकर पुलिस को सूचना दी।

  • शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया।

  • आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित।

  • फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की, आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।


प्रत्यक्षदर्शी और परिजनों के बयान

चिराग के दोस्त दीपक जैन ने बताया कि उनके गले और पेट पर 10–12 चाकू के घाव थे। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले चिराग और विवेक का बिजनेस अलग हो गया था, जिसके बाद रंजिश चल रही थी। दीपक ने कहा, “विवेक इतनी बड़ी वारदात कर सकता है, यह किसी ने सोचा नहीं था।”


पड़ताल जारी

पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच किस मुद्दे पर विवाद हुआ, यह जांच के बाद स्पष्ट होगा। फिलहाल फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment