राजा रघुवंशी हत्याकांड: राज के दोस्तों से पूछताछ, गवाह बना सकती है मेघालय पुलिस

राजा रघुवंशी हत्याकांड: राज के दोस्तों से पूछताछ, गवाह बना सकती है मेघालय पुलिस

इंदौर। राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में जुटी मेघालय पुलिस की एसआईटी ने इंदौर में राज कुशवाहा के दोस्तों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि फरारी के दौरान राज अपने कुछ दोस्तों के संपर्क में था। कोर्ट में इन्हें बतौर गवाह पेश किया जा सकता है।

शिलॉन्ग कोर्ट ने मेघालय पुलिस को 1 सितंबर तक चालान पेश करने के निर्देश दिए हैं। इसी सिलसिले में टीम इंदौर पहुंची और जांच तेज की।

मोबाइल दुकान से खरीदे गए सिम कार्ड

एसआईटी ने बाणगंगा इलाके की उस मोबाइल दुकान पर भी छानबीन की, जहां से राज ने दो सिम कार्ड खरीदे थे। इनमें से एक आनंद कुर्मी के दस्तावेजों पर लिया गया था, जो इस हत्याकांड में शामिल है।

दोस्तों से पूछताछ

पुलिस ने राज के दोस्त भरत जाधव और अभिषेक मोरे से पूछताछ की। दोनों ने बताया कि राज और वे एक ही कॉलोनी में रहते थे और वहीं दोस्ती हुई थी। हालांकि, सोनम और राज के रिश्तों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। वे सिर्फ इतना जानते थे कि राज एक प्लायवुड कंपनी में काम करता था।

सबूत जुटाने की कोशिश

जांच में शामिल अधिकारियों के अनुसार, सबूत मिटाने के आरोपी शिलोम जेम्स, भूपेंद्र भदौरिया और बलवीर अहिरवार को जमानत मिल चुकी है। अब एसआईटी नए सिरे से सबूत जुटाकर आरोपियों की जमानत रद्द कराने की तैयारी कर रही है।

परिजन कर रहे विरोध

राजा रघुवंशी के परिजनों ने बताया कि सोनम के परिवार ने उसके लिए एक वकील नियुक्त किया है। फिलहाल राजा के परिजन आरोपियों की जमानत याचिकाओं का विरोध कर रहे हैं। हाल ही में दाखिल याचिकाओं पर भी उनके वकील ने कोर्ट में आपत्ति दर्ज कराई थी।

हनीमून पर हुआ था मर्डर

11 मई को राजा रघुवंशी और सोनम की शादी हुई थी। 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए। 22 मई को सोहरा की यात्रा के दौरान राजा का शव खाई में मिला था। जांच में सामने आया कि सोनम ने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment