उज्जैन पुलिस को मिली 35 नई डायल-100 गाड़ियां

उज्जैन पुलिस को मिली 35 नई डायल-100 गाड़ियां

10 साल पुरानी गाड़ियां कंडम, अब क्विक रिस्पांस और होगा मजबूत

उज्जैन | 9 घंटे पहले

उज्जैन जिले की पुलिस को बड़ी सौगात मिली है। पुलिस मुख्यालय ने 35 नई डायल-100 गाड़ियां भेजी हैं, जो अब जिलेभर में लोगों की सुरक्षा और मदद के लिए दौड़ेंगी।

10 साल पुरानी गाड़ियां हो चुकी थीं बेकार

पिछले 10 वर्षों से उपयोग में आ रही पुरानी डायल-100 गाड़ियां पूरी तरह कंडम हो चुकी थीं। कई बार स्थिति यह हो जाती थी कि किसी वारदात की सूचना पर निकलने के बाद गाड़ियां बीच रास्ते में ही बंद हो जाती थीं और पुलिसकर्मियों को धक्का लगाना पड़ता था। कुछ गाड़ियां तो बिल्कुल चलने लायक भी नहीं बची थीं।

शहर के मुख्य थानों को मिलेंगी 2-2 गाड़ियां

देवास रोड स्थित पुलिस लाइन की एमटी शाखा में ये नई गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। आरआई रंजीत सिंह ने बताया कि पुरानी गाड़ियों की जगह अब ये नई गाड़ियां वर्कशॉप से रिप्लेस होकर थानों तक पहुंचेंगी। संभावना है कि शहर के मुख्य थानों को 2-2 नई गाड़ियां दी जाएंगी।

क्विक रिस्पांस होगा और बेहतर

नई डायल-100 गाड़ियों के आने से पुलिस अब घटनाओं और सूचनाओं पर तेजी से प्रतिक्रिया दे सकेगी। इससे अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होने की उम्मीद है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment