उज्जैन। भागसीपुरा में रहने वाला यश उर्फ चीनू पिता अनिल राव 20 साल रामघाट मार्ग पाटीदार समाज के राम मंदिर के पास पराठे का ठेला लगाता है। रविवार देर रात ठेला लगाने की बात पर उसके साथ भारती सकट ने विवाद किया और मारने की धमकी दी। यश अपनी मां मोनिका और पिता अनिल के साथ आधी रात को शिकायत दर्ज कराने महाकाल थाने पहुंचा। जहां से रात 2.30 बजे के लगभग वापस लौट रहा था, उसके माता-पिता आगे निकल गये। यश पीछे चल रहा था, तभी चौबीस खम्बा मांता मंदिर के पास शिवम पैलेस के सामने उसे भारती सकट, उसके भाई राज और चाचा नवीन ने रोक लिया और चाकू से हमला किया। चाकू यश के कान पर लगा, उसने शोर मचाया तो तीनों भाग निकले। माता-पिता उसे चरक अस्पताल लेकर पहुंचे। मामले की जानकारी लगने पर महाकाल पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल यश के बयान दर्ज कर चाकू मारने वाले तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 115, 296, 3 (5) में प्रकरण दर्ज किया। घायल का कहना था कि वह पहले हरसिद्धी मंदिर के पास ठेला लगाता था। उस दौरान भी राज ने विवाद करते हुए चाकू से हमला किया था। चाकूबाजी का एक घटनाक्रम रविवार देर शाम कोतवाली थाना क्षेत्र के तिवारी नर्सिंग होम के सामने हुआ। घट्टिया तहसील के ग्राम बच्च्Ñाूखेड़ा का रहने वाला अखिलेश पिता जगदीशसिंह गौतम गुजर रहा था, तभी बाईक सवार तेजगति से आया। अखिलेश ने बाइक देखकर चलाने को कहा तो उस पर सवार युवक नीचे उतारा और जेब से चाकू निकालकर पेट में घोंप दिया। हमला करने के बाद बाइक सवार बोला कि आज के बाद दिखना मत, नहीं तो जान से मार दूंगा। कोतवाली पुलिस ने घायल अखिलेश की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। नर्सिंग होम के सामने हुई घटना में आरोपी का पता सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखकर लगाया जा रहा है।
। मक्सीरोड पंचकुआ कालोनी शंकरपुर स्थित मस्जिद में नई कमेटी के सदस्य बनाने की बात पर फिरोज पिता छोटे खान 42 साल और छोटू पिता नियाज मोहम्मद शाह 66 साल के बीच रविवार रात विवाद हो गया। दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो गये और थप्पड़-मुक्को से मारपीट शुरू हो गई। दोनों ओर से एक-दूसरे को जान से मारने की धमकियां दी गई। मामला पंवासा थाने पहुंचने पर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है।
शिकायत दर्ज कराकर लौट रहे युवक को मारा चाकू
