इंदौर में मंदिर से मूर्तियां उखाड़कर कान्ह नदी में फेंकी गईं

इंदौर में मंदिर से मूर्तियां उखाड़कर कान्ह नदी में फेंकी गईं

लगातार घटनाओं से लोगों में आक्रोश, बजरंग दल ने किया हंगामा, पुलिस ने जांच शुरू की

इंदौर के संजय ब्रिज के पास कान्ह नदी किनारे बने एक मंदिर में फिर से शर्मनाक घटना सामने आई है। अज्ञात आरोपियों ने मंदिर से मूर्तियां उखाड़कर नदी में फेंक दीं। शनिवार सुबह जब लोग पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो मूर्तियां गायब मिलीं। तलाश करने पर कई मूर्तियां नदी में पड़ी मिलीं।

स्थानीयों का गुस्सा और बजरंग दल का विरोध

घटना की खबर फैलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने में पहुंचकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। टीआई रविंद्र पाराशर ने आश्वासन दिया कि एक हफ्ते के भीतर आरोपी पकड़े जाएंगे।

पुलिस की कार्रवाई और विवाद

लोगों ने नदी में उतरकर मूर्तियों की तलाश की और मिली हुई मूर्तियों को धोकर पुनः स्थापित करने का प्रयास किया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने सर्चिंग के वीडियो डिलीट करवा दिए, जिस पर लोगों ने आपत्ति जताई।

लगातार हो रही घटनाओं से आक्रोश

ध्यान देने वाली बात यह है कि ठीक एक दिन पहले (15 अगस्त) इसी मंदिर में मवेशियों के अवशेष मिलने की घटना हुई थी। उस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया था। लगातार दो दिन की इन घटनाओं ने स्थानीय लोगों में आक्रोश और भय दोनों पैदा कर दिया है।

👉 फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment