इंदौर में मासूम की हत्या, मां पर आरोप

इंदौर में मासूम की हत्या, मां पर आरोप

इंदौर में जन्मदिन से पहले 2 साल की मासूम की हत्या का दर्दनाक मामला सामने आया है। पिता जब काम से घर लौटे तो उनकी बेटी खून से लथपथ बिस्तर पर मिली। घटना तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के नायता मुंडला इलाके की है।

घटना कैसे हुई?

पिता रवि कचनारे ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 6 बजे वह घर लौटे। घर में उनकी पत्नी बीजल और 6 साल का बेटा रोहित मौजूद थे। बेटे ने बताया कि मां ने बहन राधिका के सिर पर डंडा मारा और गेट बंद कर दिया। जब रवि ने पत्नी से पूछा तो उसने कहा कि “मैंने कुछ नहीं किया, कोई और मारकर चला गया।”

जन्मदिन की तैयारी अधूरी रह गई

राधिका का शनिवार को जन्मदिन था। पिता ने बताया कि वह पिछले चार दिन से बेटी का बर्थडे मनाने की तैयारी कर रहे थे। केक लाकर घर पर छोटा-सा सेलिब्रेशन करने का प्लान था, लेकिन मासूम की हत्या ने पूरे परिवार को मातम में डुबो दिया।

मां मानसिक रूप से बीमार

पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी बीजल पिछले एक साल से मानसिक रूप से अस्वस्थ है। पहले वह बच्चों की अच्छी तरह देखभाल करती थीं, लेकिन कुछ समय से उनका व्यवहार बदल गया था। घटना की सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी।

पुलिस की कार्रवाई

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि बच्ची के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मां के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है।


उज्जैन में भी मां ने की दो बेटियों की हत्या

इसी तरह का एक मामला उज्जैन जिले के महिदपुर से भी सामने आया। यहां पूजा नाम की महिला ने अपनी दो बेटियों – 4 साल की उमा और 8 महीने की अनिष्का का गला दबाकर हत्या कर दी। घटना का खुलासा तब हुआ जब पति अशोक बंजारा घर लौटे। पुलिस के अनुसार, पूजा मानसिक रूप से विक्षिप्त है।


👉 ऐसे मामलों ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि मानसिक बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए परामर्श और उपचार की व्यवस्था कितनी जरूरी है। समय पर इलाज और परिवार की सतर्कता कई बार बड़ी त्रासदी को रोक सकती है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment