इंदौर में 4 करोड़ की हमर EV का डेमो, 3.5 सेकंड में पकड़ती है 100 किमी/घंटा स्पीड

इंदौर में 4 करोड़ की हमर EV का डेमो, 3.5 सेकंड में पकड़ती है 100 किमी/घंटा स्पीड

इंदौर की सड़कों पर मंगलवार को अमेरिकन लग्जरी SUV ब्रांड GMC की हमर EV ने धूम मचा दी। करीब 4 करोड़ रुपए कीमत वाली यह इलेक्ट्रिक SUV यहां डेमो के लिए लाई गई है। प्रीमियम कार लाउंज में शोकेस की गई इस गाड़ी को खरीदने में इंदौर के 2-3 उद्योगपतियों ने रुचि दिखाई है।

स्पीड और पावर
हमर EV महज 3.5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें 3 इलेक्ट्रिक मोटर (टॉप वेरिएंट) हैं, जो 830 हॉर्सपावर और लगभग 15,591 न्यूटन मीटर टॉर्क देती हैं। भारी भरकम डिजाइन के बावजूद इसमें लॉन्च कंट्रोल मोड से तेज एक्सेलेरेशन मिलता है।

बैटरी और रेंज

  • Ultium बैटरी प्लेटफॉर्म पर आधारित

  • फुल चार्ज में लगभग 480 किमी की रेंज

  • 800V DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट – सिर्फ 10 मिनट चार्ज में 150 किमी रेंज

खास फीचर्स

  • क्रैब मोड: 4-व्हील स्टीयरिंग के जरिए गाड़ी तिरछी चल सकती है, जिससे संकरी ऑफ-रोड जगहों से निकलना आसान होता है।

  • एक्सट्रैक्ट मोड: एयर राइड सस्पेंशन से ग्राउंड क्लियरेंस 6 इंच तक बढ़ सकती है।

  • पानी पार करने की क्षमता: 810 मिमी (32 इंच) गहरे पानी में भी चलने में सक्षम।

  • टेक फीचर्स: 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 13.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, चारों तरफ 18 कैमरे।

भारत में उपलब्धता
GMC हमर EV भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च नहीं हुई है। इसे केवल प्राइवेट इंपोर्टर्स, जैसे ‘फ्राइडे नाइट्स कार’, मंगाकर बेचते हैं। SUV वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 4.5 करोड़ रुपए से अधिक है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment