ब्राह्मणखेड़ा में रंजीश के चले धारिये-डंडे, 3 घायल

उज्जैन। महिदुÞपररोड थाना क्षेत्र के ब्राह्मणखेड़ा में राधेश्याम पिता अमरसिंह बागरी और लालू उर्फ लाला पिता मोहन चंद्रवंशी के बीच पुरानी रंजीश चली आ रही है। दोनों के खेत पास-पास है। रविवार को दोनों का खेत पर आमना-सामना हो गया और पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। लालू ने धारिया लगे डंडे से राधेश्याम पर हमला किया। जिसके चलते उसकी उंगली में गहरी चोट लगी। बचाव में राधेश्याम ने डंडे से लालू पर वार किया, इस दौरान लालू के साथ उसका अंकल राजू घायल हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी दी। परिजनों को विवाद की जानकारी लगी तो खेत पहुंचे। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मामला थाने पहुंचने पर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रास प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुराने विवाद में 2 पक्षों के बीच मारपीट का एक मामला बड़नगर थाना क्षेत्र के ग्राम जाफला से भी सामने आया। यहां रहने वाले गिरवर पिता सरदारसिंह हाड़ा और अंकित पिता कमलसिंह राठौर के बीच सोमवार दोपहर विवाद हो गया। दोनों के परिवार आमने सामने हो गये। गिरवर का आरोप था कि उसका रास्ता रोककर अंकित और उसके परिवार ने मारपीट की। वहीं अंकित का कहना था कि पुराने विवाद को लेकर गिरवर ने गाली-गलौच शुरू की और परिवार के साथ मिलकर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। बड़नगर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का प्रकरण दर्ज किया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment