उज्जैन। हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली महाकाल क्षेत्र की एक होटल में हिन्दू युवती के साथ मुस्लिम युवक ठहरा हुआ है। कार्यकर्ता होटल पहुंचे और मामले का पता लगाया। सूचना सही साबित होने पर पुलिस बुलाई गई। युवक-युवती को थाने लाया गया। युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा में कार्रवाई की गई है।
महाकाल क्षेत्र के लोहे का पुल स्थित होटल डिमांड में हिन्दू युवती के साथ मुस्लिम युवक के रूकने की खबर मिलने पर हिन्दू जागरण मंच के महानगर संयोजक रितेश महेश्वरी साथी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। जानकारी प्राप्त करने के बाद सामने आया कि कमरा नम्बर 106 में कोटा की हिन्दू युवती के साथ मोहम्मद शाकीब पिता इंतजामुद्दीन निवासी नगलियान उमरीकला मुरादाबाद उत्तरप्रदेश ठहरा है। मामला हिन्दू-मुस्लिम से जुड़ा होने पर मंच के सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी। होटल पहुंची पुलिस ने दोनों को कस्टडी में लिया और पूछताछ के लिये थाने ले आई। जहां सामने आया कि युवती बालिग है और कोटा की फैक्ट्री में काम करती है। मुस्लिम युवक भी कोटा की फैक्ट्री में काम कर रहा था। दोनों के बीच करीब डेढ़ साल से संपर्क है। मामला लव जिहाद से जुड़ा होने पर पुलिस ने मामला दर्ज करने का प्रयास किया, लेकिन युवती ने शिकायत दर्ज कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मुस्लिम युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए युवती को वन स्टॉप सेंटर भेज परिजनों को सूचना दी।
सूचना नहीं देने पर फंसा होटल संचालक
धार्मिक नगरी में देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जिलाधीश द्वारा सख्त आदेश जारी किये है कि होटल, लॉज, धर्मशाल और गेस्ट हाऊस में ठहरने वालों की सूचना संबंधित थाने पर प्रतिदिन प्रस्तुत की जाये। वहीं ठहरने वालों से दस्तावेज प्राप्त कर रजिस्ट्री में इंट्री की जाये। हिन्दू युवती के साथ होटल में मिले मुस्लिम के बाद पुलिस ने होटल के रजिस्ट्रर की जांच शुरू की तो सामने आया कि होटल संचालक द्वारा बिना इंट्री और दस्तावेजों के बाहर आने वालों को ठहराया जा रहा है। सूचना पुलिस को नहीं दी जा रही है। जिलाधीश के आदेश का पालन नहीं करने पर पुलिस ने होटल संचालक मलिक मोहम्मद अतिक पिता मोहम्मद रफीक निवासी गुदरी बाजार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया।
हिन्दू युवती के साथ होटल में ठहरा था मुस्लिम युवक -हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने बुलाई पुलिस
