उज्जैन। धार्मिक नगरी में शराब प्रतिबंधित होने के बाद कच्ची जहरीली शराब का अवैध करोबार बढ़ता दिखाई दे रहा है। शनिवार रात को मुखबीर ने भैरवगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी कि बाइक क्रमांक एमपी 13 ईवी 8551 पर सवार युवक जहरीली शराब लेकर आ रहा है। थाना प्रभारी आरएस शक्तावत के निर्देश पर एसआई शोभाराम किरार, महेन्द्रपाल सेंधव, प्रधान आरक्षक दिनेशसिंह बैस, भंवरलाल और आरक्षक जीवन कटारिया ने जैथल से सोडंग की ओर पंचक्रोशी मार्ग पर नाकाबंदी की, तभी बाइक सवार आता दिखाई दिया, जिसकी बाइक पर प्लास्टिक की केन लटकी नजर आई। पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर रोका और केन की जांच की। जिसमें हाथभट्टी पर बनी कच्ची बदबूदार जहरीली शराब भरी होना सामने आई। पुलिस ने तत्काल युवक को हिरासत में लेकर बाइक और शराब से भरी केन को जप्त किया। युवक को थाने लाया गया, जहां उसका नाम प्रकाश पिता आशाराम लालावत जाति बरगुंडा निवासी पारसनगर भैरवगढ़ होना सामने आया। बरामद शराब 70 लीटर होने पर आबकारी अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया। पूछताछ में प्रकाश ने शराब ग्राम बरखेड़ी से एक व्यक्ति द्वारा लाना कबूल किया। जिसे वह चेहरे से पहचानता था। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा है।
कच्ची शराब के साथ पकड़ाया बाइक सवार युवक
