कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर ₹2 लाख का इनाम

कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर ₹2 लाख का इनाम

इंदौर महापौर परिषद सदस्य मनीष शर्मा ‘मामा’ ने की घोषणा; अवैध निर्माण तोड़ने की मांग

इंदौर | 24 मिनट पहले

इंदौर में लव जिहाद के लिए फंडिंग के आरोप में फरार कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत पर महापौर परिषद सदस्य मनीष शर्मा ‘मामा’ ने ₹2 लाख का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने भी उस पर ₹40,000 का आधिकारिक इनाम रखा है।

मामले की मुख्य बातें

  • अनवर कादरी की बेटी आयशा पुलिस हिरासत में है; कोर्ट ने उसका 6 दिन का रिमांड बढ़ाया।

  • MIC सदस्य मनीष शर्मा ने महापौर से कादरी के अवैध निर्माण ढहाने की मांग की।

  • शर्मा का कहना है कि कादरी को फंडिंग करने वालों की पहचान ज़रूरी है और शहर में उसके खिलाफ आक्रोश है।

  • पुलिस ने सदर बाजार और आजाद नगर थाने सहित उसके पुराने व नए घर पर नोटिस चस्पा किए हैं।

अदालत का आदेश

  • इंदौर जिला कोर्ट ने कादरी को एक माह के भीतर पेश होने का आदेश दिया।

  • आदेश का पालन न करने पर संपत्ति कुर्की की कार्रवाई होगी।

  • पुलिस ने कोर्ट को बताया कि कादरी की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment