अच्छी बारिश के लिए महाकाल मंदिर में पर्जन्य अनुष्ठान, सीएम मोहन यादव हुए शामिल

अच्छी बारिश के लिए महाकाल मंदिर में पर्जन्य अनुष्ठान, सीएम मोहन यादव हुए शामिल

उज्जैन | 

मालवा क्षेत्र में अल्पवृष्टि से चिंतित किसानों और नागरिकों के लिए उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार को पर्जन्य अनुष्ठान की शुरुआत हुई। रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर आयोजित इस विशेष धार्मिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी पत्नी के साथ शामिल हुए।

66 पुजारियों द्वारा महारुद्र पाठ

मंदिर के नंदी हाल में 66 पुजारियों ने एक साथ महारुद्र पाठ शुरू किया, जो लगभग तीन घंटे तक चलेगा। अनुष्ठान के दौरान शिवलिंग का महापूजन, सतत जलधारा और दूधधारा से अभिषेक किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा।

सीएम की प्रार्थना

पूजन के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा—
“प्रदेश में कहीं अधिक तो कहीं कम बारिश हो रही है। मैं बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि हर जगह आनंद बरसाएं और यज्ञ को सफल बनाएं।”

बारिश की स्थिति चिंताजनक

  • मालवा क्षेत्र के कई हिस्सों में अब तक माकूल वर्षा नहीं हुई है।

  • उज्जैन का गंभीर डेम—शहर का एकमात्र जलस्रोत—अब केवल 10 दिन का जल भंडार बचा है।

  • पहले से ही एक दिन छोड़कर पेयजल आपूर्ति की जा रही है।

अनुष्ठान का उद्देश्य

श्रावण माह के अंतिम दिन आयोजित इस अनुष्ठान का उद्देश्य प्रदेश में उत्तम वर्षा और अमृत वृष्टि की कामना है। मंदिर पुजारी आशीष के अनुसार, यह महा रुद्राभिषेक है जिसमें मंत्रोच्चार के साथ वर्षा देव को प्रसन्न करने का प्रयास किया जा रहा है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment