इंदौर में महिला से फर्जी बीमा पॉलिसी के नाम पर 3.50 लाख की ठगी
छह माह तक कॉल कर जमा कराए पैसे, पुलिस ने दर्ज किया साइबर क्राइम का मामला
इंदौर | 8 अगस्त 2025
इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला पूनम मेहता के साथ बीमा क्लेम के नाम पर बड़ी ठगी हुई है। अज्ञात महिला और उसके साथियों ने फरवरी से जुलाई 2025 के बीच 3.50 लाख रुपए हड़प लिए।
कैसे हुई ठगी?
-
फरवरी 2025 में पूनम को एक अज्ञात युवती का कॉल आया, जिसने खुद को भारती एक्सा इंश्योरेंस कंपनी, मुंबई की प्रतिनिधि बताया।
-
युवती ने कहा कि उनके पति की दो बीमा पॉलिसियां जनवरी 2021 में लैप्स हो गई थीं और डेथ क्लेम के लिए ₹31,500 जमा कराने होंगे।
-
रकम जमा करने के बाद अलग-अलग चार मोबाइल नंबरों से बार-बार कॉल कर और पैसे मांगे गए।
-
छह महीनों में पूनम से कुल ₹3.50 लाख अलग-अलग बैंक खातों में जमा कराए गए।
-
पैसे देने के बावजूद क्लेम की राशि नहीं मिली और बाद में सभी नंबर ब्लॉक कर दिए गए।
हकीकत सामने आई
जब पूनम ने पति के दस्तावेज और बीमा की जानकारी जुटाई, तो पता चला कि ऐसी कोई पॉलिसी थी ही नहीं।
-
पूनम के पति की 2021 में कोरोना संक्रमण के दौरान मौत हो गई थी।
-
इसके बाद पूनम मायके में रहने लगी थीं।
पुलिस जांच जारी
-
सबसे पहले पीड़िता ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत की थी।
-
जांच के बाद केस छत्रीपुरा पुलिस को सौंपा गया।
-
पुलिस अब कॉल करने वालों के मोबाइल नंबर और जिन खातों में पैसे भेजे गए, उनकी बैंक डिटेल खंगाल रही है।
सावधानी के उपाय (पुलिस की अपील)
-
किसी भी बीमा क्लेम या बैंक कॉल पर पैसे ट्रांसफर करने से पहले कंपनी से सीधे सत्यापन करें।
-
अज्ञात कॉलर्स को व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी न दें।
-
ठगी का संदेह होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें।
