इंदौर में राखी पर सरकारी राशन दुकानों पर त्योहारी सामान

इंदौर में राखी पर सरकारी राशन दुकानों पर त्योहारी सामान

30 जन पोषण केंद्रों पर किफायती दाम में राखी, सांची पेड़ा, नारियल उपलब्ध

इंदौर | 8 अगस्त 2025
इंदौर में इस रक्षाबंधन त्योहार को खास बनाने के लिए 30 सरकारी उचित मूल्य दुकानों को जन पोषण केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। यहां राखी, सांची पेड़ा, नारियल समेत कई त्योहार संबंधी सामान बाजार से कम कीमत पर उपलब्ध है। यह पहल कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर उपभोक्ताओं के हित में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है।

अभिनव पहल, दोहरा फायदा

फूड कंट्रोलर एम.एल. मारू ने बताया कि यह प्रदेश में पहली बार हो रहा है कि राशन दुकानों को पोषण केंद्रों में बदला जा रहा है। अब इन केंद्रों पर न सिर्फ सरकारी राशन, बल्कि दैनिक उपयोग और पोषण से जुड़ी वस्तुएं भी मिलेंगी। इससे उपभोक्ताओं को सस्ते दाम में सामान मिलेगा और विक्रेताओं को अतिरिक्त आय का साधन भी मिलेगा।

संचालकों को मिला प्रशिक्षण

इन केंद्रों के संचालकों को उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही डिजिटल टूल्स और सहायता प्रणालियों का उपयोग भी सिखाया गया है, जिससे संचालन अधिक पारदर्शी और आधुनिक बन सके।

लाभ

  • उपभोक्ताओं को बाजार से कम कीमत पर सामान

  • विक्रेताओं की अतिरिक्त आय

  • पोषण संबंधी वस्तुएं आसानी से उपलब्ध

  • उचित मूल्य दुकानों को बहुउद्देशीय उपयोग में लाना

इंदौर के ये 30 जन पोषण केंद्र अब सिर्फ सरकारी राशन की दुकान नहीं, बल्कि त्योहारों और दैनिक जरूरत का किफायती बाज़ार बन चुके हैं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment