वकील ,मुवक्किल के साथ प्रशासन के वाहन हो रहे प्रभावित सडक पर चूरी-चूरी,कर रही वाहनों का चूरा -सडक की सफाई को लेकर भी नहीं जिम्मेदारों का ध्यान

उज्जैन। सडक पर उसकी चूरी ने डामर का साथ छोड दिया है और वाहनों के टायरों का साथ पकडने को आतूर है। इस प्रक्रिया में सडक से निकलकर अपने कर्म को जाने वाले वकील,मुवक्किल के साथ प्रशासन सडक पर बिखरी चुरी से अपने वाहनों का चुरा करवा रहे हैं। बारिश ने कुछ माह पूर्व बनाई गई इस सडक के डामर और गुणवत्ता को उजागर कर रख दिया है। अभी स्थिति यह है कि सडक से चूरी की सफाई को लेकर भी जिम्मेदार अपनी भूमिका निर्वहन करने से बच रहे हैं।

टैगोर उद्यान के पास से देवास रोड दो भागों में बट जाता है। एक मार्ग ऋषिनगर एवं देवास की और चला जाता है और दुसरा न्यायालय परिसर कोठी के साथ प्रशासनिक संकुल की और जाता है। एनसीसी कार्यालय के सामने से लेकर कालिदास अकादमी से आगे तक इस हिस्से में सडक ने चूरी को छोड दिया है। बेतरतीब बडी मात्रा में बिखरी चूरी से आने जाने वाले वाहनों के टायर ट्यूब जमकर प्रभावित हो रहे हैं। प्रति दिन यहां आधा दर्जन से अधिक दो पहिया वाहन चालक परेशान होते देखे जा सकते हैं। वाहनों के पहिए पंचर होना यहां नित्य की स्थिति बन गई है। वकील सचिन नागर बताते हैं कि इन दिनों में दो से तीन बार उन्हें चूरी के कारण वाहन का पहिया पंचर होने पर आर्थिक क्षति बेवजह ही उठानी पड रही है। उनके साथ मुवक्किल के वाहन में भी चूरी ने पंचर कर दिया। आर्थिक क्षति के साथ न्यायालय में देर से पहुंचने पर पक्षकार का पक्ष समर्थन भी प्रभावित होने की स्थिति बनी। अभिभाषक संघ उज्जैन अध्यक्ष ओम सारवान के अनुसार सडक निर्माण न कर सकें तो कम से कम चूरी तो सडक से नगर निगम हटवा ही सकती है। कोठी के पास न्यायालय परिसर को जाने वाले मार्ग पर बडे-बडे गड्ढे हो गए हैं उन्हें दुरूस्त करने की कवायद करने में भी कोताही की जा रही है। निश्चित ही सडक के इन कारणों से वाहनों में टूट-फूट,पंचर होना सहज है। पूर्व में भी सडक संधारण को लेकर शिकायत की गई थी। नगर निगम आयुक्त को समस्या से अवगत करवाकर निराकरण की मांग रखेंगे।

चूरी समेटने को भी जिम्मेदार तैयार नहीं-

सडक पर काफी बडे क्षेत्र में चूरी फैली हुई है। एक सप्ताह से अधिक समय इसे व्यतीत हो चुका है। इसके बाद भी इस चूरी को समेटने और सडक को इससे हटाने के लिए जिम्मेदार अपनी भूमिका अदा करने को तैयार नहीं हैं। इससे चूरी यहां से निकलने वाले वाहनों के पहियों में चूभकर उन्हें पंचर कर रही है। ऐसा नहीं है कि दो पहिया वाहन ही इससे प्रभावित हो रहे हैं। टयूब लेस टायर के साथ ही चौपहिया वाहन भी इससे प्रभावित हो रहे हैं।

बेवजह लग रहा जेब पर फटका-

न्यायालय परिसर एवं प्रशासनिक संकुल प्रतिदिन हजारों लोग जाते हैं। इनमें अधिकांश वकील एवं मुवक्किल होते हैं। सडक पर बिखरी चूरी से इनके वाहनों के पहिए पंचर होते हैं और उसके बाद इन्हें सैंकडों रूपए खर्चकर उसे दुरूस्त करवाना पडता है। कई बार वाहन के पहिए की हवा मंजिल पर जाने के बाद निकलती है ऐसे में पंचर दुरूस्त करने वाले को बुलाकर पहिया सुधवाना पडता है जिसमें अधिक व्यय की स्थिति बनती है। सडक की चूरी बिखरने का मसला कोठी महल के पास से न्यायालय परिसर जाने वाले मार्ग पर भी हो रहा है।

कुछ माह पूर्व ही डामरीकरण हुआ था सडक का-

टैगोर उद्यान से कोठी पैलेस एवं देवास रोड की और दोनों तरफ ही करीब 8 माह पूर्व डामरीकरण का काम किया गया था। इस समय में यह पहली बरसात थी जिसमें जुलाई के अंतिम दौर में एक से दो बार झमाझम बारिश हुई और सडक से चूरी उधड कर बडी मात्रा में फैली हुई है।वर्तमान में इस मार्ग पर पुलिस मेस से उज्जैन पब्लिक स्कूल मार्ग पर एक और रात्रि में डामरीकरण किया जा रहा है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment