रेलवे स्टेशन हेड टीसी आफिस से टीटीई का चोरी हुआ बेग -वीरभूमि एक्सप्रेस से मुख्य कार्यालय अधीक्षक का सामान चोरी

उज्जैन। ट्रेनों के साथ रेलवे स्टेशन पर बदमाशों द्वारा लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया रहा है। अब नया मामला हेड टीसी आॅफिस से टीटीई का बेग चोरी होना सामने आया है। यहीं नहीं वीरभूमि एक्सप्रेस में सफर कर रही महू के सीएनडब्लू आफिस में मुख्य कार्यालय अधीक्षक का बैग बदमाशों ने उड़ा दिया। दोनों मामले रविवार के होना सामने आये है। जिसमें जीआरपी द्वारा जांच शुरू की गई है।
बताया जा रहा है कि देवासरोड सांईविहार कालोनी में रहने वाले राजाराम पिता पन्नालाल 56 साल रेलवे में टीटीई के पद पर है। रविवार को वह बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन में ड्युटी पूरी करने के बाद उज्जैन रेलवे स्टेशन के हेड टीसी आॅफिस पहुंचे थे। उन्होने अपना बेग आॅफिस में रखा और कुछ दस्तावेजों की फोटो काफी कराने चले गये। कुछ देर बाद लौटने पर उनका आॅफिस की टेबल पर रखा बेग गायब होना सामने आया। जिसमें ईएफटी व एक डाटा मनी का टैबलेट और अन्य दस्तावेज रखे हुए थे। मामले की शिकायत जीआरपी थाना पुलिस को दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है, प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। बदमाशों ने एक वारदात महू रेलवे विभाग में सीएनडब्लू आफिस में मुख्य कार्यालय अधीक्षक ऊषा पिता प्रभुदयाल मुद्रल निवासी रेलवे कालोनी महू के साथ वीरभूमि एक्सप्रेस टेÑन में की। मुख्य कार्यालय अधीक्षक परिवार के साथ उदयपुर से इंदौर की यात्रा कर रही थी। रविवार सुबह करीब पांच बजे ट्रेन उज्जैन स्टेशन पहुंची थी। ऊषा अपना पर्स सीट पर रखकर लेट गई थीं। इस दौरान उनकी नींद लगी और ट्रेन चलने के बाद  उनकी आंख खुली तो पर्स गायब होना सामने आया। जिसमें पांच हजार रुपये नकद, एक जोड़ सोने से बनी कान के बाली और दो मोबाइल फोन रखे हुए थे। अज्ञात बदमाश के पर्स चोरी करने की शिकायत जीआरपी को दर्ज कराई गई है।
महिला यात्री का बेग छीनकर भागा बदमाश
जीआरपी से मिली जानकारी अनुसार टीकमगढ़ के बुनकरयाना पुरानी टेहरी में रहने वाला ध्रुव पिता धर्मदास 50 साल  अपनी पत्नी गीता देवी के साथ शांति एक्सप्रेस से अहमदाबाद-इंदौर की यात्रा कर रहे थे। ट्रेन के उज्जैन स्टेशन से रवाना होने के दौरान अज्ञात बदमाश आया और उनकी पत्नी का बेग हाथ से छीनकर लिया। शोर मचाने पर कुछ यात्रियों ने बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह ट्रेन के कोच से कूदकर भाग निकला। बेग में मोबाइल और जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे। जीआरपी ने मामले में अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment