उज्जैन। बाबा महाकाल की चौथी और सावन माह की अंतिम सवारी सोमवार शाम निकाली गई। पिछली सवारी में श्रद्धालुओं के साथ हुई वारदातों के मुकाबले चौथी सवारी में वारदात कम हुई, लेकिन बदमाश सक्रिय बने रहे। 2 थाना क्षेत्र में 13 से 14 वारदात होना सामने आई है। पुलिस ने कुछ संदिग्ध पकड़े है, जिनसे पूछताछ जारी है।
सावन माह के अंतिम सोमवार पर बाबा महाकाल की चौथी सवारी परम्परागत समयानुसार शाम 4 बजे महाकाल मंदिर से निकाली गई। पिछली तीन सवारी के दौरान श्रद्धालुओं के साथ मोबाइल, पर्स, चैन और कीमती सामान चोरी होने पर इस बार पुलिस काफी मुस्तैद दिखाई दी। बावजूद सवारी के मंदिर लौटने के बाद सामने आया कि बदमाशों ने महाकाल थाना क्षेत्र में 10 श्रद्धालुओं के साथ वारदात की, जिसमें पर्स-मोबाइल चोरी होना सामने आया। थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि सवारी के दौरान चोरी की आशंका में 10 संदिग्धों को पकड़ा गया था। जिसमें से 5 को छोड़ा गया है। 5 पर संदेह बना हुआ है। जिसमें नाबालिग भी शामिल है, उनसे पूछताछ की जा रही है। सवारी मार्ग खाराकुआ थाना क्षेत्र का भी रहा था। बदमाशों ने खाराकुआ थाना क्षेत्र में 3 मोबाइल चोरी को अंजाम दिया। एक पर्स चोरी होने की सूचना पुलिस तक पहुंची थी, लेकिन बाद में श्रद्धालु का पर्स मिल गया। सूत्रों के अनुसार खाराकुआ थाना क्षेत्र में एक महिला का मंगलसूत्र गायब होने की खबर सामने आई है। पुलिस का कहना था कि सूचना मिली है, लेकिन महिला देर शाम तक शिकायत दर्ज कराने नहीं आई थी। पिछली तीन सवारी के दौरान श्रद्धालुओं के साथ होने वाली वारदातों की संख्या अधिक रही थी। चौथी सवारी में पुलिस काफी मुस्तैद दिखाई दी, जिसके चलते वारदातों का ग्राफ कम हुआ है। अब भादौ माह में बाबा की 2 सवारी निकाली जायेगी। जिसमें शाही सवारी मुख्य होगी। इस दौरान श्रद्धालुओं के साथ वारदात ना हो इसको लेकर पुलिस अपनी सुरक्षा-व्यवस्था की पुख्ता तैयारियां अभी से शुरू कर दी
वारदारत कम हुई, लेकिन सक्रिय रहे बदमाश -चौथी सवारी में 13 श्रद्धालुओं का सामान चोरी
