इंदौर में दर्दनाक हादसा:फार्मा कंपनी के मैनेजर को टैंकर ने रौंदा, मौके पर मौत
ड्राइवर फरार, प्रतीक कपाड़े को बाइक समेत कई फीट तक घसीटा
इंदौर | लसूड़िया थाना क्षेत्र |
इंदौर में गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में फार्मा कंपनी में काम करने वाले मैनेजर की जान चली गई। हादसा निपानिया क्षेत्र स्थित भवंस प्रॉमिनेंट स्कूल के पास हुआ, जहां एक तेज़ रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।
मृतक की पहचान प्रतीक कपाड़े (उम्र 49 वर्ष), निवासी तुलसी नगर के रूप में हुई है। वह एक निजी फार्मा कंपनी में पिछले 10 वर्षों से मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।
🔴 घर लौटते समय हुआ हादसा
प्रतीक गुरुवार शाम रोज़ की तरह अपने ऑफिस से बाइक से घर लौट रहे थे। तभी पीछे से आ रहे एक तेज़ रफ्तार टैंकर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद प्रतीक को टैंकर ने बाइक समेत कई फीट तक घसीटा। इस भीषण टक्कर में मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
🚨 ड्राइवर मौके से भागा, टैंकर पकड़ा गया
स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर टैंकर को रोक लिया, लेकिन ड्राइवर फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद लसूड़िया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमवाय अस्पताल भिजवाया।
पुलिस ने टैंकर जब्त कर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
🧍♂️ प्रतीक का पारिवारिक परिचय
प्रतीक अपने माता-पिता और पत्नी के साथ रहते थे। परिवार में कोई संतान नहीं है, जिससे यह हादसा और भी ज्यादा दुखद हो गया है। पड़ोसियों और परिचितों के अनुसार, प्रतीक एक शांत, विनम्र और मेहनती स्वभाव के व्यक्ति थे।
🗣 प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया?
घटना स्थल पर मौजूद एक चश्मदीद ने बताया:
“टैंकर बहुत तेज़ रफ्तार में था। प्रतीक जी की बाइक को पीछे से मारा और घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया। हम लोगों ने टैंकर को रोक लिया, लेकिन ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया।”
📍 हादसे वाली जगह पर कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं
भवंस प्रॉमिनेंट स्कूल के पास वाली सड़क पर अक्सर भारी वाहन तेज़ी से चलते हैं, जबकि यह इलाका रिहायशी और स्कूली बच्चों की आवाजाही वाला है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर सिग्नल, स्पीड ब्रेकर और कैमरे की मांग उठाई है।
🧾 पुलिस ने क्या कहा?
लसूड़िया टीआई के अनुसार,
“प्राथमिक जांच में ड्राइवर की लापरवाही सामने आ रही है। टैंकर जब्त कर लिया गया है। आरोपी की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।”
🙏 अंतिम बात:
प्रतीक कपाड़े का इस तरह अचानक चले जाना उनके परिवार और समाज दोनों के लिए एक अपूरणीय क्षति है। इस हादसे ने एक बार फिर शहर में भारी वाहनों की लापरवाही और ट्रैफिक सिस्टम की खामियों की पोल खोल दी है।
