युगपुरुष स्वामी परमानंद बोले – अखंड  आश्रम ट्रस्ट को लेकर कोई विवाद नहीं – अब तक लगे आरोपों का खंडन, महामंडलेश्वर स्वामी शांति स्वरूपानंद जी आगे भी देखते रहेंगे कामकाज

 
दैनिक अवंतिका उज्जैन। 
युगपुरुष स्वामी श्री परमानंद जी महाराज ने मंगलवार को उज्जैन प्रवास के दौरान कहा कि अखंड आश्रम ट्रस्ट चारधाम को लेकर किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं है। उन्होंने आश्रम, मंदिर व ट्रस्ट को लेकर अब तक लगे सारे आरोप-प्रत्यारोपों का खंडन किया है।
स्वामी परमानंद जी ने यह भी स्पष्ट करते हुए कहा कि ट्रस्ट आदि का संचालन महामंडलेश्वर स्वामी श्री शांतिस्वरूपानंद जी महाराज के द्वारा ही किया जाएगा। आपको बता दे कि सोशल मीडिया के जरिए व समाचार पत्रों के जरिए पिछले काफी समय से अखंड आश्रम ट्रस्ट चारधाम को लेकर विवाद होने, भ्रष्टाचार होने आदि कई विषयों को लेकर बातें सामने आ रही थी। जिसे लेकर चारधाम मंदिर चर्चाओं में था। लेकिन ट्रस्ट के संस्थापक युगपुरुष स्वामी श्री परमानंद जी महाराज ने इन सारी बातों का खंडन करते हुए कहा कि ट्रस्ट में न पहले कोई विवाद था न वर्तमान में कोई बात है। इस अवसर पर चाराधाम मंदिर व ट्रस्ट से जुड़े अशोक प्रजापत, सुरेश आहुजा व पंडित रामलखन शर्मा भी मौजूद थे। सभी ने स्वामी परमानंद जी का स्वागत किया। 
ट्रस्ट में नए पदाधिकारी व सदस्य जोड़े
ज्योर्तिमयानंद जी को सचिव बनाया गया  
यह जरूर है कि ट्रस्ट में कुछ नए सदस्य व पदाधिकारी बनाए गए है। समय के साथ इसकी आवश्यकता थी इसलिए नियम अनुसार यह बदलाव किया है। महामंडलेश्वर स्वामी श्री ज्योर्तिमयानंद जी महाराज को ट्रस्ट का नया सचिव बनाया गया है। उन्होंने ट्रस्ट को लेकर कोर्ट में भी किसी प्रकार के विवाद चलने का खंडन किया है। 
शांतिस्वरूपानंद जी पर भ्रष्टाचार के 
आरोप झूठें, लोग गलत प्रचार कर रहे
महामंडलेश्वर स्वामी श्री शांतिस्वरूपानंद जी महाराज पर ट्रस्ट में भ्रष्टाचार किए जाने को लेकर लगे आरोपों को भी युगपुरुष स्वामी परमानंद जी महाराज ने सिरे से नकारते हुए कहा कि यह सब झूठी बात है। लोग अनावश्यक ही इसका गलत प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। 
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment