तनोड़िया में कार हादसे से उज्जैन की युवती की मौत, दोस्त गंभीर घायल

तनोड़िया में कार हादसे से उज्जैन की युवती की मौत, दोस्त गंभीर घायल

उज्जैन के पास शाजापुर जिले के तनोड़िया में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में 22 वर्षीय जिया मिर्जा की मौत हो गई। हादसे में कार चला रहा उसका दोस्त सोहेल गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिया मुंबई में कर रही थी लॉ की पढ़ाई

  • जिया, उज्जैन के तारामंडल क्षेत्र स्थित हरिओम विहार की निवासी थी।

  • वह मुंबई से लॉ की पढ़ाई कर रही थी और छुट्टियों में घर आई हुई थी।

  • शुक्रवार देर रात वह सोहेल के साथ आगर से लौट रही थी।

कैसे हुआ हादसा?

  • रात करीब 1:30 बजे, उनकी क्रेटा कार (MP13-CB-9577) तनोड़िया में सड़क से उतरकर खेत में पलट गई।

  • कार के एयरबैग खुलने के बावजूद जिया की मौत हो गई।

  • गंभीर हालत में सोहेल को उज्जैन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आगे की कार्रवाई

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment