उज्जैन में तेज बारिश से जलभराव, महाकाल लोक के नंदी द्वार तक पहुंचा गंदा पानी
उज्जैन में शनिवार सुबह 8:30 बजे से शुरू हुई तेज बारिश दो घंटे तक जारी रही। बारिश के कारण महाकाल लोक के पास नाला जाम हो गया, जिससे नंदी द्वार के सामने गंदा पानी भर गया। भक्तों को इस गंदे पानी में से होकर आना-जाना पड़ा, जिससे वे नाराज नजर आए और नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया। निगम की टीम को पानी निकालने में कई घंटे लग गए।
कई क्षेत्रों में जलभराव
-
शुक्रवार रात को ही करीब 1.75 इंच बारिश होने से कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई थी।
-
शनिवार सुबह हुई बारिश से एटलस चौराहा, केडी गेट, नीलगंगा क्षेत्र और इंदौर गेट पर पानी भर गया।
-
अब तक शहर में 321 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है।
आगे का मौसम
जीवाजीराव वेधशाला के अधीक्षक राजेंद्र गुप्त के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम अगले 2-3 दिन सक्रिय रहेगा, जिससे उज्जैन और आसपास के इलाकों में और बारिश होने की संभावना है।
