राजा रघुवंशी हत्याकांड: भाई विपिन ने घटनास्थल पर कराया पूजन, हाईकोर्ट में करेंगे अपील
इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में गुरुवार को राजा के भाई विपिन रघुवंशी सोहरा पहुंचे। यहां राजा की हत्या हुई थी। विपिन ने घटनास्थल पर पूजन कराया ताकि भाई की आत्मा को शांति और मोक्ष मिल सके। उन्होंने वहां की तस्वीरें और वीडियो भी रिकॉर्ड किए।
जमानत रद्द करने की तैयारी
सूत्रों के अनुसार, विपिन शुक्रवार को हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर सकते हैं, जिसमें आरोपी शिलोम जेम्स की जमानत रद्द करने की मांग की जाएगी। बुधवार को ही विपिन ने इस केस के लिए नया वकील किया है और अपील दायर करने के लिए दस्तावेज तैयार कर रहे हैं।
घटनास्थल के फोटो और वीडियो
विपिन ने बताया कि उन्हें लग रहा था राजा की आत्मा भटक रही है और उसे मोक्ष नहीं मिला है। इसलिए उन्होंने हत्या वाली जगह पर पूजा कराई। पूजन के बाद उन्होंने घटनास्थल के फोटो और वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड किए।
डेथ सर्टिफिकेट भी लिया
पूजन के बाद विपिन सोहरा पुलिस से मिले और फिर अस्पताल पहुंचकर राजा का डेथ सर्टिफिकेट प्राप्त किया। वे कई दिनों से इसके लिए परेशान थे।
पूरा मामला
11 मई को राजा और सोनम की शादी हुई थी। 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय गए। 24 मई से दोनों का परिवार से संपर्क टूट गया। 2 जून को राजा का शव खाई में मिला। पीएम रिपोर्ट में सामने आया कि राजा की हत्या धारदार हथियार से की गई थी। पुलिस ने इस मामले में राजा की पत्नी सोनम और अन्य 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें से तीन आरोपियों को जमानत मिल चुकी है।
