राजा रघुवंशी हत्याकांड: आरोपी शिलोम को जमानत मिलने पर परिवार आहत, सोनम के परिवार को समाज से बहिष्कृत करने की मांग
इंदौर | 21 जुलाई 2025
इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी शिलोम जेम्स को मिली जमानत के बाद पीड़ित परिवार में गहरा आक्रोश है। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने इस फैसले पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि वे जमानत रद्द कराने के लिए शिलॉन्ग हाईकोर्ट का रुख करेंगे, और जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे।
🧑⚖️ “सबूत मिटाने वाले को कैसे मिल गई जमानत?”
विपिन रघुवंशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शिलोम जेम्स ने सबूत मिटाने की कोशिश की थी —
-
मृतक का बेग जलाया,
-
जेवर छिपाए,
-
लैपटॉप और पिस्टल गायब की,
इसके बावजूद जमानत मिलना न्याय प्रणाली पर सवाल उठाता है। उन्होंने कहा कि वे आरोपियों के नार्को टेस्ट की भी मांग करेंगे।
💔 मां की तबीयत बिगड़ी, परिवार सदमे में
जैसे ही परिवार को जमानत की खबर मिली, राजा की मां उमा रघुवंशी की तबीयत बिगड़ गई। परिजन बेहद भावुक हैं और इस निर्णय को परिवार के साथ अन्याय बता रहे हैं।
✈️ शिलॉन्ग रवाना होंगे विपिन, हाईकोर्ट में अपील करेंगे
विपिन ने बताया कि वे मंगलवार को इंदौर से शिलॉन्ग के लिए रवाना होंगे और बुधवार को वकीलों के माध्यम से जमानत रद्द कराने की याचिका दायर करेंगे। यदि हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली, तो वे सुप्रीम कोर्ट तक जाने के लिए तैयार हैं।
🚫 सोनम के परिवार को समाज से बहिष्कृत करने की मांग
विपिन ने समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर से अपील की है कि वे सोनम और उसके परिवार को समाज से बाहर करें।
उनका आरोप है कि सोनम और गोविंद ने पूरे रघुवंशी परिवार को धोखा दिया और बेटे की हत्या में मानसिक भूमिका निभाई।
⚖️ अब तक तीन आरोपियों को मिली जमानत
अब तक इस केस में तीन लोगों को जमानत मिल चुकी है:
-
फ्लैट मालिक लोकेंद्र तोमर,
-
गार्ड बलबीर,
-
प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स
विपिन ने सवाल उठाया कि अब तक उन्हें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, FSL रिपोर्ट और डेथ सर्टिफिकेट तक नहीं सौंपा गया है।
🕯️ “राजा को न्याय दिलाए बिना चैन से नहीं बैठूंगा”
विपिन रघुवंशी ने साफ शब्दों में कहा:
“जब तक राजा को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे।”
🗣️ मंत्री विजयवर्गीय का बयान: “संस्कार होते तो चेहरा न छिपाना पड़ता”
इंदौर के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी इस मामले में बयान देते हुए कहा:
“अगर सोनम को सही संस्कार मिले होते, तो उसके माता-पिता को समाज में मुंह छिपाने की नौबत नहीं आती।”
उन्होंने यह बात इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 में एक कार्यक्रम के दौरान कही।
📌 हत्या की टाइमलाइन
-
2 जून: राजा रघुवंशी का शव झरने के पास खाई में मिला।
-
पुलिस को संदेह है कि हत्या को पूर्व नियोजित साजिश के तहत अंजाम दिया गया।
-
अब तक कई संदिग्धों से पूछताछ हो चुकी है लेकिन हत्या का स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है।
