उज्जैन में एक ही रात में 5 जगह चोरी: बैंक मैनेजर के घर समेत लाखों की चोरी, CCTV में दिखे बदमाश
उज्जैन | 20 जुलाई 2025
उज्जैन शहर की नीलगंगा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात चोरी की पांच वारदातों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरों ने एक ही रात में चार मकानों और एक दुकान को निशाना बनाया, जिनमें से एक घर बैंक ऑफ इंडिया रतलाम के मैनेजर देवेंद्र चौहान का था। चोरी गई संपत्ति की कुल कीमत लाखों में बताई जा रही है।
🏠 बैंक मैनेजर के घर से सोना-चांदी और नकदी गायब
तिरुपति प्लेटिनम कॉलोनी में स्थित बैंक मैनेजर देवेंद्र चौहान के घर का ताला चोरों ने तोड़ दिया। घर से चोरों ने नकदी के साथ भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए।
चोरी हुए सामान में शामिल हैं:
-
सोने के जेवर: दो हार, तीन अंगूठी, एक चेन पेंडल, एक नाक की नथ, एक अन्य पेंडल, एक जोड़ी कान के टॉप्स
-
चांदी के जेवर: एक कंदोरा, चार जोड़ी पायल, 17 चांदी के सिक्के
-
नकद राशि: ₹20,000
🏚️ कॉलोनी के तीन अन्य मकानों में भी सेंधमारी
तिरुपति प्लेटिनम कॉलोनी के ही तीन अन्य मकानों में भी चोरी की गई। घरों के ताले टूटे हुए पाए गए। चूंकि इन मकानों के मालिक उस समय बाहर थे, चोरी गए सामान का आकलन फिलहाल नहीं हो सका है।
CCTV फुटेज में दो संदिग्ध चोर रात करीब 2:30 बजे बाइक पर कॉलोनी में घुसते हुए देखे गए हैं। पुलिस ने फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
🛍️ सिंधी कॉलोनी की कॉस्मेटिक दुकान से 78 हजार की चोरी
उसी रात सिंधी कॉलोनी स्थित एक कॉस्मेटिक दुकान में भी चोरी हुई। चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर गल्ले से ₹78,000 नकद और बड़ी मात्रा में कॉस्मेटिक सामग्री चुरा ली।
यह घटना भी CCTV में कैद हुई है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
🚓 पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
एक ही रात में पांच जगह चोरी की वारदातों ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में दहशत और गुस्सा दोनों है। पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
🛑 स्थानीय निवासियों की मांग
स्थानीय नागरिकों ने कॉलोनी में रात्रि गश्त बढ़ाने, स्ट्रीट लाइट सुधारने, और सुरक्षा कैमरों की संख्या बढ़ाने की मांग की है।
