उज्जैन रेलवे स्टेशन पर चोर पकड़ा गया: चलती ट्रेन से चोरी किए गए दो लैपटॉप और मोबाइल जब्त

उज्जैन रेलवे स्टेशन पर चोर पकड़ा गया: चलती ट्रेन से चोरी किए गए दो लैपटॉप और मोबाइल जब्त

उज्जैन | 20 जुलाई 2025

उज्जैन रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से नासिक में ट्रेन से चोरी हुए दो कीमती लैपटॉप, एक मोबाइल फोन, चेकबुक और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पकड़ा गया आरोपी महाराष्ट्र के औरंगाबाद का रहने वाला है और उज्जैन स्टेशन पर भी चोरी की मंशा से घूम रहा था।


गश्त के दौरान संदिग्ध युवक पर पड़ी नजर

आरपीएफ थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि शुक्रवार देर रात प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर गश्त के दौरान एक युवक को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखा गया। युवक ने पीठ पर पिट्ठू बैग लगा रखा था और बार-बार इधर-उधर देख रहा था।

टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे थाने लाया और बैग की तलाशी ली, जिसमें दो महंगे लैपटॉप, एचडीएफसी बैंक की चेकबुक, और कई अहम दस्तावेज मिले।


पूछताछ में कबूला जुर्म

आरपीएफ के अनुसार युवक की पहचान अजय गायकवाड़, निवासी औरंगाबाद, महाराष्ट्र के रूप में हुई है। पूछताछ में अजय ने बताया कि उसने यह बैग नासिक और भुसावल स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से चोरी किया था। उस चोरी की रिपोर्ट महाराष्ट्र में दर्ज है।

बरामद लैपटॉप की अनुमानित कीमत करीब 1.55 लाख रुपए बताई जा रही है। अजय उज्जैन स्टेशन पर भी नई चोरी की फिराक में था।


जीआरपी कर रही आगे की जांच

आरोपी को अब जीआरपी उज्जैन को सौंप दिया गया है, जो आगे की कानूनी प्रक्रिया और ट्रांजिट रिमांड के लिए काम कर रही है। रेलवे पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी अकेला गिरोह है या किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।


🚨 यात्रियों के लिए चेतावनी

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि सफर के दौरान अपने बैग, लैपटॉप, मोबाइल व अन्य कीमती सामान की सुरक्षा स्वयं सुनिश्चित करें। चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर सजग रहना बेहद ज़रूरी है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment