राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, मंत्री, महापौर और आयुक्त ने लिया पुरस्कार, शहर में जश्न शुरू
ब्रह्मास्त्र इंदौर
गुरुवार को दिल्ली में घोषित हुए स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के नतीजों में इंदौर ने एक बार फिर देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। यह लगातार आठवीं बार है, जब इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर चुना गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंदौर को सम्मानित किया। इस बार इंदौर को सुपर लीग में भी शामिल किया गया है, जिसमें देश के उन 23 शहरों को जगह दी गई है जो अब तक के सर्वे में पहले, दूसरे या तीसरे स्थान पर रह चुके हैं।सम्मान समारोह में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम आयुक्त भी मौजूद थे।
अन्य शहरों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाएगा इंदौर
ल्ल इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर फिर सिरमोर है। इस बार भारत सरकार ने इंदौर और इंदौर जैसे शहरों को अलग लीग में रखा था और उसके अलावा के शहरों की रैंकिंग की थी। इस लीग में हम देश के अन्य शहरों से पहले भी सबसे ऊपर थे। इस लीग में आकर भी इंदौर का परिणाम सिरमौर का है।
ल्ल देशभर के शहरों के लिए स्वच्छता का मॉडल बन चुका इंदौर नंबर 1 की प्रतियोगिता से बहुत आगे निकल चुका है। अब इंदौर मार्गदर्शक की भूमिका में है और अन्य शहरों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाएगा।
शुक्रवार सुबह सफाई मित्रों का स्वागत करें
ल्ल महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर अब स्वच्छता का गुरु है। इसके पीछे मेहनत और ताकत इंदौर की जनता और सफाई मित्र हैं। यह सिलसिला आगे हम कायम रखेंगे। यहां तक पहुंचाने में हमारे सफाई मिञ और वाहन चालकों की अथक मेहनत है। इसलिए कल यानी शुक्रवार सुबह जब सफाई मित्र आपके घर आएं तो उनका स्वागत करें।
ल्ल निगमायुक्त शिवम वर्मा ने कहा हम आगे भी इसी जोश और जिम्मेदारी से इंदौर को स्वच्छ बनाए रखेंगे। यह सम्मान हम सबकी साझा उपलब्धि है। अब हम दूसरे शहरों को ट्रेंड करेंगे। शहरवासी और नगर निगम की टीम साथ मिलकर काम करती रहेगी तो रिजल्ट अच्छे आएंगे। इंदौर हमेशा नंबर वन रहेगा।
