उज्जैन में 4435 विद्यार्थियों को मिलेगी नि:शुल्क साइकिल: गांव से दूर स्कूल जाने वाले छात्रों को मिलेगा लाभ
📍 उज्जैन | 15 जुलाई 2025
शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी! उज्जैन जिले में कक्षा 6वीं और 9वीं में प्रवेश लेने वाले 4435 विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिल वितरित की जाएगी। यह योजना उन ग्रामीण छात्रों के लिए लागू की जा रही है, जिन्हें पढ़ाई के लिए अपने गांव से बाहर मिडिल या हाई स्कूल जाना पड़ता है।
🔸 स्कूलों में शुरू हुआ साइकिल असेंबलिंग का काम
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, माधवनगर में साइकिल असेंबलिंग का कार्य तेजी से जारी है। कारीगरों की टीम इन साइकिलों को व्यवस्थित रूप से तैयार कर रही है, ताकि वितरण का कार्य समयबद्ध तरीके से हो सके।
👉 कक्षा 6 के लिए: 1410 छात्रों को 18 इंच की साइकिल
👉 कक्षा 9 के लिए: 3025 छात्रों को 20 इंच की साइकिल
🔸 पात्रता और वितरण प्रक्रिया
प्रभारी जिला परियोजना समन्वयक संजय शर्मा ने बताया कि योजना के तहत वही विद्यार्थी साइकिल के लिए पात्र होंगे—
-
जिनका स्कूल उनके घर से 2 किमी या उससे अधिक दूरी पर है
-
जिस गांव में मिडिल या हाई स्कूल नहीं है, वहां से पढ़ाई के लिए दूसरे गांव या शहर जाने वाले विद्यार्थी
-
यह सुविधा प्रथम प्रवेश पर ही मिलेगी; दोबारा एडमिशन लेने वालों को साइकिल नहीं दी जाएगी
🔸 जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में होगा वितरण
साइकिलों का वितरण उज्जैन जिले के सभी विकासखंडों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा। जिला प्रशासन ने इसे एक सामाजिक और प्रोत्साहनकारी पहल बताया है, जिससे छात्रों को स्कूल तक पहुंचने में सुविधा होगी और शिक्षा के प्रति उनकी रुचि भी बढ़ेगी।
