ब्रह्मास्त्र उज्जैन
बीते दो माह से अधिक समय से पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा थमी हुई है। जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार जब से यह सेवा मध्यप्रदेश में शुरू हुई है तब से लेकर अभी तक उज्जैन में सिर्फ एक ही मरीज को सेवा का लाभ प्राप्त हो सका है। बता दें कि प्रदेश में एयर एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ 29 मई 2024 को सूबे के सीएम डॉक्टर मोहन यादव द्वारा किया गया था।
प्रदेश में पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा की मरीजों को लेकर उड़ानें पिछले करीब दो महीने से थमी हुई हैं। पिछले साल जिस कंपनी को संचालन की जिम्मेदारी दी गई थी, उसकी कार्य अवधि मई में पूरी हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने नई एजेंसी के चयन के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी थी, लेकिन सेवा दोबारा शुरू नहीं हो पाई है। एयर एंबुलेंस सेवा से अभी तक कुल 62 मरीजों को एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से उज्जैन से भी एक मरीज शामिल है। गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने की ऐसी तत्परता अन्य जिलों में नहीं दिखाई गई, इसलिए इस सेवा का लाभ अभी तक केवल 13 जिलों के मरीजों को ही मिल पाया है।
प्रदेश में 62 मरीजों को एयर एम्बुलेंस सेवा का लाभ मिला
प्रदेश में 62 मरीजों को एयर एम्बुलेंस सेवा का लाभ मिला है। इनमें से 53 मामलों में नि:शुल्क सेवा प्रदान की गई। 9 में सशुल्क सेवा दी गई। यह सेवा 13 जिलों तक सीमित रही। रीवा जिले से सबसे ज्यादा 19 मरीजों को एयर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से 17 को नि:शुल्क सेवा मिली। जबलपुर से 11, भोपाल से 8, छतरपुर से 6, ग्वालियर और दिल्ली से 3-3 मरीजों को सेवा दी गई। बालाघाट, इंदौर और पन्ना से 2-2 रोगियों को और बैतूल, कटनी, नरसिंहपुर, सतना और उज्जैन से 1-1 मरीजों को सेवा प्राप्त हुई। सबसे ज्यादा 14 प्रकरण हृदय रोग संबंधी थे। श्वसन रोग के 10, सड़क हादसे के सात मामलों में सेवा प्रदान की गई।
