गालों पर चप्पलों से मारा और दी धमकी, सामग्री को लेकर 2 परिवारों में विवाद

उज्जैन। अम्बर कालोनी में रहने वाले नरेन्द्र पित द्वारिकाधीश सोनगरा 19 साल ने शनिवार-रविवार रात डेढ़ बजे नीलगंगा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि अम्बर कालोनी में अन्नू का आर ओ प्लांट के सामने अन्नू ने उसे रोका और जुआ खेलने के रूपये मांगने लगा। मना करने पर चप्पलों से गालों पर मारा और कहा कि क्षेत्र का गुंडा हूं। हफ्ता देना पड़ेगा। वह जान बचाकर भागा तो उसने धमकी दी कि यहां से निकला तो जान से खत्म कर दूंगा। पुलिस ने नरेन्द्र की शिकायत पर अन्नू के खिलाफ हफ्ता मांगने और मारपीट कर धमकी देने का प्रकरण दर्ज कर लिया।
बिरलाग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम नायन में रविवार को विजय पिता रामचंद्र पंवार औ कालूराम पिता रतनलाल के बीच घर के सामने निर्माणाधीन मकान की छत भरने का सामान रखने की बात पर विवाद हो गया। दोनों के परिवार आमने-सामने हो गये। दोनों पक्ष ने एक दूसरे के साथ मारपीट की ओर जान से मारने की धमकी दी। मामला थाने पहुंचने पर पुलिस ने क्रास प्रकरण दर्ज किया। बताया जा रहा है कि विजय के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। उसने अपने घर के सामने सामग्री रखी थी, वहीं सामने कालूराम का मकान भी बना हुआ है। सामग्री हटाने की बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया था।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment