महाकाल सवारी से पहले अलर्ट पर उज्जैन पुलिस पांच डेरों पर दबिश, 23 संदिग्ध हिरासत में

उज्जैन। आज सावन माह के प्रथम सोमवार पर महाकाल की पहली सवारी निकाली जायेगी। लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने पहुंचेगें। इससे पहले रविवार को पुलिस अलर्ट दिखाई दी। श्रद्धालुओं की भीड़ में वारदातों को अंजाम देने की आशंका में पांच डेरो पर दबिश दी गई और 23 संदिग्धों को हिरासत में लिया।
सावन-भादौ महोत्सव में प्रति सोमवार निकलने वाली महाकाल की सवारी के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ में बदमाश पहुंचते है और पर्स, मोबाइल, चेन के साथ कीमती सामान चोरी कर लेते है। इस बार बाबा महाकाल की 6 सवारी निकाली जाना है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा, व्यवस्था को लेकर पुलिस अभी से अलर्ट दिखाई दे रही है। पहली सवार में श्रद्धालु वारदातों का शिकर ना हो इसको लेकर क्राइम ब्रांच निरीक्षक अनिल शुक्ला और सायबर सेल एसआई प्रतिक यादव टीम के साथ पारदी डेरों पर पहुंचे। संवेदनशील पांच डेरों पर दबिश के दौरान 23 संदिग्धों को पकड़ा गया। जो वारदातों में पहले भी शामिल रह चुके है। निरीक्षक शुक्ला ने बताया कि पंवासा थाना क्षेत्र के शंकरपुर डेरे से 8 को हिरासत में लिया गया।  नीलगंगा क्षेत्र के छुमछुम बाबा की दरगाह के पास पारदी डेरे से 1 संदिग्ध को पकड़ा गया। देवासगेट स्थित रेलवे स्टेशन मालगोदाम डेरे से 2, कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित नगर निगम के पीछे ग्राउंड में बने डेरे से 6, महाकाल थाना कार्तिक मेला ग्राउंड डेरे 6 संदिग्धों को पकड़ा गया है। पांच थाना क्षेत्रों के डेरो से पकड़े गये 23 संदिग्धों पर सवारी के दौरान वारदात की आशंका है। सभी को संबंधित थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है। यह कार्रवाई सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद  रखने के उद्देश्य से की गई है। सवारी के दौरान मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन सर्विलांस से निगरानी की जायेगी, वहीं सादी वर्दी में महिला-पुरूष कर्मी तैनात रहेगें।
महाकाल-खाराकुआं थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च
बाबा महाकाल की सवारी को शांतिपूर्ण, सुरक्षित संपन्न कराने के उद्देश्य से रविवार को महाकाल और खाराकुआं थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। पुलिस बल के साथ आरएएफ, होमगार्ड, बॉम्ब डिस्पोजल एंड डॉग स्क्वॉड और सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी शामिल हुए। नीलकंठ द्वार से शुरू हुआ फ्लैग मार्च कोट मोहल्ला चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर,  कमरी मार्ग, टंकी चौक,  छत्री चौक, भागसिपुरा,  नमक मंडी, नागरची बाखल,  मदारगेट, तोपखाना तिराहा, उर्दू स्कूल के सामने, नालिया बाखल चौराहा, बेगम बाग चौराहा पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान पुलिस बल ने सवारी मार्ग पर रहने वाले अपराधिक रिकार्ड वाले व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। संदिग्ध व्यक्तियों के घरों, दुकानों, गोदामों और संभावित ठिकानो चेकिंग की गई। पुलिस टीम ने घर के छज्जों, छतों, बेसमेंट, खाली स्थानों का भी निरीक्षण किया गया। महाकाल सवारी मार्ग पर विशेष रूप से बीडीडीएस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया। डॉग स्क्वाड के माध्यम से संदिग्ध वस्तुओं की जांच की गई।
15 सौ पुलिसकर्मी संभालेगें सुरक्षा कमान
आज शाम 4 बजे बाबा महाकाल की पहली सवारी महाकाल मंदिर से निकाली जायेगी। मंदिर के साथ ही सवारी मार्ग पर सुरक्षा-व्यवस्था में जिले के 15 सौ पुलिसकर्मी तैनात रहकर सुरक्षा की कामन संभालेगें। सुरक्षा और व्यवस्था की मुख्य कमान एसपी प्रदीप शर्मा के पास होगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment