उज्जैन। शनिवार सुबह त्रिवेणी ब्रिज पर यात्री बस और ऑटो के बीच भिड़ंत हो गई। ऑटो में सवार दो युवकों की मौत हुई है। दुर्घटना के बाद इंदौर रोड पर लंबा जाम लग गया था। पुलिस दोपहर बाद दोनों मृतकों की पहचान कर पाई ।
नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि सुबह 7 बजे के लगभग इंदौर की ओर से आ रही ऑटो और उज्जैन की ओर से जा रही रॉयल ट्रेवल्स की यात्री बस के बीच त्रिवेणी ब्रिज पर भिड़ंत हो गई थी। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था उसमें सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत होना सामने आया। दोनों को एंबुलेंस की मदद से चरक अस्पताल पहुंचाया गया। उनके पास से पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिला था। पुलिस ने घटना स्थल से बस को जप्त कर थाने में खड़ा कर दिया है। दोपहर 12 बजे तक दोनों मृतकों की पहचान के प्रयास करने में पुलिस लगी हुई थी। लेकिन कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई।ऑटो नंबर एमपी 13 आर 2839 सर्च करने पर सांदीपनी नगर क्षेत्र का होना सामने आ रहा था लेकिन वहां ऑटो मालिक भी नहीं मिल पाया। पुलिस ने शहर में ऑटो चलाने वालों को बुलाकर दोनों की पहचान के प्रयास शुरू किया करीब 3:30 बजे के लगभग पता चला कि मरने वालों में एक भूपेंद्र पिता दिनेश थापा निवासी केसर बाग मक्सी रोड और दूसरा भेरू सिंह पिता छगनलाल सोलंकी निवासी बखतगढ़ बदनावर है। दोनों ड्राइवर का काम करते थे लेकिन वह सुबह कहां से आ रहे थे इस बात की जानकारी सामने नहीं आ पाई। परिजन जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंचे थे लेकिन गमगीन होने की वजह से पुलिस उनके बयान दर्ज नहीं कर पाई। दोनों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सोपे गए हैं।
