चावल जबलपुर और अन्य स्थानों से मंगवाकर उपलब्ध करवाया उज्जैन में 93 प्रतिशत ई-केवायसी -डेढ माह में बांटा अगले तीन माह का राशन

 

उज्जैन। शासकीय योजनाओं के लाभ के साथ ही स्कूल से लेकर राशन व अन्य कार्यों के लिए समग्र आईडी का ई-केवायसी कराना अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए तीन माह तक अभियान जारी है । इस दौरान उज्जैन जिले में 93 प्रतिशत ई-केवायसी का काम निपटा लिया गया है। शेष रहे 88 हजार राशन प्राप्त करने वालों का अबकी बार 30 जुलाई तक ई-केवायसी किया जाना है। इस बीच शासन निर्देश पर जिले में एक साथ अगले तीन माह का राशन वितरण डेढ माह की कवायद में 97 फीसदी करने का दावा किया गया है।

उज्जैन जिले में तीन माह से अधिक समय से शासन निर्देशानुसार ईकेवायसी का काम जारी है। इस दौरान जिले में कुल 93 प्रतिशत का ई केवायसी कर दिया गया है। उज्जैन जिले में कुल 11 लाख 23 हजार पंजीकृत उपभोक्ता हैं। इनमें से अब शेष 88 हजार हैं जिनका ईकेवायसी किया जाना शेष है। जिला आपूर्ति अधिकारी शालू वर्मा के अनुसार अभी 30 जुलाई तक के लिए ई केवायसी शेष बचे उपभोक्ताओं की जाने के लिए प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि शासन निर्देशानुसार मानसून के 3 माह के राशन का एक साथ उपभोक्ताओं को वितरण किया जाना है । इसके लिए पिछले डेढ माह में हमने जिले के 97 प्रतिशत उपभोक्ताओं को 3 माह का राशन उपलब्ध करवा दिया है। शेष बचे 3 प्रतिशत उपभोक्ता अब तक दुकानों पर राशन के लिए नहीं पहुंचे हैं। जिले में चावल वितरण की व्यवस्था जबलपुर एवं अन्य जिलों से मंगवाकर की गई है। जिले में प्रति उपभोक्ता फ्री राशन के तहत प्रतिमाह 3 किलो गेंहु एवं 2 किलो चावल दुकानों को प्रदाय किया गया है। इस तरह से प्रति उपभोक्ता को तीन माह के राशन में 9 किलो गेहुं एवं 6 किलो चावल दिया गया है। उपभोक्ताओं को चावल नहीं मिलने के सवाल पर उनका कहना था कि ऐसे उपभोक्ता उनके कार्यालय में संपर्क कर संबंधित दुकानदार का नाम बता सकते हैं उन्हें चावल दिलवाया जाएगा।

 

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment