सड़क चौड़ीकरण के बाद बचे 18 जर्जर मकानों के हिस्से ढहाए
बारिश में हादसे की आशंका को देखते हुए नगर निगम की रिमूवल टीम ने चलाया अभियान, बड़ी मशीनें बुलाई गईं
उज्जैन | शनिवार, 13 जुलाई 2025
नगर निगम उज्जैन की रिमूवल टीम ने शनिवार को सड़क चौड़ीकरण के बाद बचे 18 जर्जर मकानों के खतरनाक हिस्सों को ढहा दिया। यह कार्रवाई जवाहर मार्ग से चंद्रभागा-जूनी इंदौर लिंक रोड पर की गई, जहां पहले से तोड़े गए मकानों के कुछ हिस्से अब भी खड़े थे और बारिश में जानलेवा साबित हो सकते थे।
⚠️ क्यों की गई यह कार्रवाई?
सड़क चौड़ीकरण के दौरान पहले चरण में इन मकानों को आंशिक रूप से हटाया गया था, लेकिन ऊपरी और पीछे के हिस्से अब भी जर्जर हालत में खड़े थे। लगातार बारिश और कमज़ोर संरचना को देखते हुए नगर निगम ने इन्हें समय रहते हटाने का फैसला लिया, ताकि कोई अप्रिय हादसा न हो।
🏗️ मशीनों के साथ बड़ी टीम उतरी मैदान में
कार्रवाई के दौरान नगर निगम के अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे और बड़ी संख्या में निगमकर्मी मौजूद रहे।
टीम 3 पोकलेन मशीन, 2 जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची थी। लेकिन मकानों के कुछ हिस्से काफी ऊंचाई पर थे, जिस कारण विशेष रूप से बड़ी मशीन मंगानी पड़ी।
🚧 रोड ब्लॉक कर किया गया काम
रिमूवल के पहले दोनों ओर से सड़क को ब्लॉक कर ट्रैफिक बंद किया गया, ताकि किसी भी वाहन या राहगीर को नुकसान न पहुंचे। कार्रवाई के दौरान कुछ जर्जर हिस्से सिर्फ़ चंद मिनटों में ढह गए, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वे गंभीर रूप से खतरनाक स्थिति में थे।
📸现场 से तस्वीरें:
-
कुछ ही मिनटों में गिरा जर्जर हिस्सा
-
मौके पर पहुंची बड़ी पोकलेन मशीन
-
कार्रवाई में जुटी नगर निगम की टीम
📝 निष्कर्ष:
नगर निगम द्वारा उठाया गया यह कदम शहर की सुरक्षा और व्यवस्थित विकास की दिशा में सकारात्मक पहल है। बारिश के मौसम में ऐसी कमजोर संरचनाएं बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन सकती हैं, इसलिए समय पर रिमूवल कार्रवाई जरूरी थी।
