उज्जैन। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के देवास बायपास मार्ग पर बने प्रतिक्षालय में रविवार दोपहर को कुर्सी पर एक युवक के मृत अवस्था में पड़े होने की खबर मिलने पर पुलिस पहुंची थी। आसपास के लोगों से उसकी पहचान के प्रयास किये, लेकिन किसी ने उसकी शिनाख्त नहीं की। उसके कपड़ो की तलाशी लेने पर कुछ दस्तावेज होना सामने आया। जिसके आधार पर इंदौर में रहने वाले रोहित से संपर्क किया गया। उसने उज्जैन आकर मृतक की पहचान आने चाचा अजबसिंह पिता हरीप्रसाद मीणा 44 वर्ष निवासी ग्राम काकरिया पोस्ट नरसिंहगढ़ राजगढ़ के रूप में की। भतीजे ने बताया कि चाचा मजदूरी के लिये उज्जैन आये हुए थे। पुलिस के अनुसार मौत की वजह हार्ट अटैक प्रतित हो रही है। फिलहाल मर्ग कायम किया गया है और शव को चरक अस्पताल पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराया जायेगा।
संबंधित समाचार
-
गणतंत्र दिवस का समारोह कार्तिक ग्राउंड में:, लाइव करतब दिखाएगा डॉग स्क्वॉड; फुल ड्रेस रिहर्सल हुई
उज्जैन।77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उज्जैन में जिला स्तरीय समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर... -
तराना में फिर पथराव, पुलिस ने खदेड़ा:बस फूंकी-दुकान जलाई, मंदिर पर हमला किया, अब तक 15 गिरफ्तार
, उज्जैन/तराना। तराना में शुक्रवार रात करीब 9 बजे फिर से पथराव हो गया। सूचना मिलते... -
अब उज्जैन में भी दूर होगी सड़कों की खामियां…. दुर्घटनाएं रोकने के लिए उठाए जा रहा है ये बड़ा कदम
उज्जैन। अब प्रदेश के साथ ही उज्जैन जिले में भी सड़कों की खामियों को...