उज्जैन। लाइट फिटिंग का काम करने वाले काका-भतीजे को शनिवार-रविवार रात यात्री बस ने कुचल दिया। दुर्घटना में दोनों गंभीर घायल हो गये। उन्हे उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया गया।, लेकिन भतीजे की मौत हो चुकी थी। घटनाक्रम में पुलिस ने बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम खडेला में रहने वाला अजय पिता प्रकाश बंजारा और उसका काका विष्णु पिता गोरेलाल लाईट फिटिंग का काम करते थे। रात में दोनों को दुर्घटना में घायल होने पर लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस चरक अस्पताल लेकर पहुंची थी। जहां अजय बंजारा की मौत होने पर अस्पताल स्टॉफ ने सूचना दी। पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां विष्णु गंभीर हालत में मिला। पूछताछ करने पर उसने नाम-पते दर्ज कराये और यात्री बस द्वारा पीछे से टक्कर मारने की जानकारी दी। दुर्घटना की खबर काका-भतीजे के परिजनों को मिला चुकी थी, वह अस्पताल पहुंचे और विष्णु की हालत गंभीर होने पर उपचार के लिये निजी अस्पताल लेकर चले गये। अजय का शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के समय परिजनों ने बताया कि दोनों काका-भतीजे इलेक्ट्रिक का काम करते थे और आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के पास कालोनी में लाईट फिटिंग का काम करने आये थे। रात में वापस घर लौट रहे थे। अजय का विवाह कुछ साल पहले हुआ था। एक माह पहले ही उसके यहां बेटी का जन्म हुआ है। भैरवगढ़ थाना प्रधान आरक्षक बलदेव ने बताया कि मामले में बस चालक के खिलाफ धारा 281, 125 (ए), 106 (1) बीएनएस का प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद अजय का शव अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को सौंपा गया है।
टोल का बेरियर तोड़कर निकली बस
दुर्घटना के बाद सामने आया कि काका-भतीजे का कुचलने वाली बस बीके यादव ट्रेवल्स की होना सामने आई है। ग्राम गोयला के यहां हुई दुर्घटना के बाद चालक बस तेजी से लेकर भाग था। उसने उन्हेल मार्ग पर बने टोल नाके का बेरियर तोड़कर बस तेजगति में निकाल ली थी। गनीमत रही कि टोल नाके पर बस के आगे कार निकली थी। जो बस की चपेट में आने से बच गई। चालक द्वारा बस भागने और टोल बेरियर तोड़ने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
