महाकाल सवारियों में ऐसी बेरिकेटिंग  करे कि हर श्रद्धालु को सुलभ दर्शन हो – 14 जुलाई को प्रथम सवारी निकलेगी, प्रशासन की पहली बैठक

दैनिक अवंतिका उज्जैन।
श्रावण-भादौ मास में भगवान महाकाल की सवारियां निकाली जायेंगी। प्रथम सवारी 14 जुलाई को निकलेगी तो अन्तिम राजसी सवारी 18 अगस्त को निकाली जायेगी।
श्रावण में चार एवं भादौ मास में दो सवारियाॅं निकलेगी। इसे लेकर महाकाल मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर रोशन कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम माधव नगर में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की सवारी के दौरान मार्ग में ऐसी बेरिकेटिंग की जाए कि सुलभता के साथ भगवान महाकाल जी के दर्शन हो सके।
बैठक में। मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली सवारियों की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। द्वितीय सवारी 21 जुलाई, तृतीय 28 जुलाई, चतुर्थ 4 अगस्त, पंचम 11 अगस्त तथा अंतिम राजसी सवारी 18 अगस्त को निकाली जायेगी।
भस्म आरती में मंदिर के पट रात 2:30 बजे खुलेंगे
श्रावण-भादौ मास में प्रतिदिन भगवान महाकाल की भस्म आरती 11 जुलाई से 18 अगस्त तक जल्दी होगी। प्रतिदिन प्रातः 3 बजे व प्रत्येक सोमवार को  प्रातः 2.30 बजे पट खुलेंगे। भस्म आरती प्रतिदिन प्रातः 3 से 5 बजे तक और प्रत्येक सोमवार को 2.30 से 4.30 बजे तक होगी।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment