हिरासत में अपहरण मामले में फरार आरोपी रोशन गुर्जर

उज्जैन। हत्या के मामले में गवाह रहे युवक का अपहरण करने के मामले में फरार चल रहे गुर्जर गैंग के आरोपी रोशन गुर्जर मंगलवार को पुलिस की हिरासत में आ गया। उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। मामले में अब भी 2 आरोपी फरार है। जिनकी तलाश जारी है।
चिमनगंज थाना क्षेत्र के राजीव नगर में रहने वाले अभिषेक उर्फ आनंद पिता रामकिशन सूर्यवंशी 26 वर्ष कुछ माह पहले रतलाम के ढोढ़र में हुई हत्या का गवाह है। 12 मई को उससे रतलाम कोर्ट गवाही के लिये जाना था, उससे पहले 11 मई को कृष्णा टेंट हाऊस के सामने से उसका अपहरण कार से आये कुख्यात गुर्जर गैंग के बदमाश रोशन गुर्जर और अनमोल गुर्जर, विष्णु, काऊ उर्फ नितेश और कालू ने कर लिया था और गवाह पलटने की धमकी दी थी। पुलिस ने अभिषेक की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। पुलिस ने विष्णु खत्री को गिरफ्तार कर लिया था,वहीं जून माह के प्रथम सप्ताह अनमोल गुर्जर ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। दोनों को पुलिस जेल भेज चुकी है। वहीं 3 फरार आरोपियों की तलाश जारी थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार को रोशन गुर्जर ने भी थाने पहुंचकर सलेंडर कर दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया गया है। थाना प्रभारी गजेन्द्र पचौरिया ने बताया कि मामले में अब काऊ और कालू की तलाश है। रिमांड पर लिये आरोपी रोशन से पूछताछ में दोनों का पता चलते ही उन्हे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment