यात्रा के लिए सजने लगे रथ, 27 जून को उज्जैन में दो रथयात्राएं – मुख्यमंत्री डॉॅ. यादव भी शामिल होंगे, हजारों श्रद्धालु उमड़ेंगे, तैयारियां चल रही

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के लिए विशाल रथ सज रहे हैं। इन रथों पर भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा जी विराजित होकर भक्तों को दर्शन देने निकलेंगे। 27 जून को उज्जैन में दो बड़ी रथयात्राएं निकाली जाएगी। पहली रथयात्रा इस्कॉन की होगी जो आगररोड मंडी प्रांगण से प्रारंभ होगी तो दूसरी यात्रा कार्तिकचौक जगदीश मंदिर से निकलेंगी। 

रथयात्राओं में मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के भी शामिल होने की संभावना है। इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन तैयारी कर रहा है। 

इस्कॉन की यात्रा में 3, कार्तिक चौक 

की यात्रा में 1 रथ बड़ा शामिल रहेगा

इस्कॉन की यात्रा के लिए तीन बड़े रथ भरतपुरी स्थित मंदिर प्रांगण में ही सज रहे हैं। वहीं कार्तिकचौक से निकलने वाली यात्रा के लिए भी एक बड़ा रथ तैयार हो गया है। इस्कॉन की यात्रा में तीनों भगवान तीन अलग-अलग रथों में सवार होकर निकलेंगे तो कार्तिकचौक की यात्रा में एक रथ में तीन भगवान विराजित रहेंगे। 

रंगीन कपड़ों से ढक रहे शिखर

22 से 25 फीट ऊंचे रहेंगे ये रथ

इस्कॉन द्वारा तैयार रथों को विशेष रंगीन कपड़ों से ढका जा रहा है। रथों के शिखर पर धार्मिक चिन्ह वाले ध्वज लगाए जा रहे हैं। प्रत्येक रथ की ऊंचाई 22 से 25 फीट तक है। श्रद्धालु भगवान के रथ को स्वयं खींचेंगे।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment