राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम रघुवंशी की पिस्टल और पांच लाख रुपये की तलाश में जुटी शिलांग पुलिस

राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम रघुवंशी की पिस्टल और पांच लाख रुपये की तलाश में जुटी शिलांग पुलिस

Meghalaya Honeymoon Murder Case: राज और सोनम की साजिश का खुलासा, तीन शूटर शिलांग भेजे गए थे


शिलांग में हुए चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। विशेष जांच दल (SIT) को अब एक पिस्टल और पांच लाख रुपये से भरे बैग की तलाश है, जो हत्या के बाद सोनम रघुवंशी के पास छूट गए थे। सोनम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह ये सामान अपने फ्लैट में ही छोड़ आई थी

अब शिलांग पुलिस सोनम के भाई को साथ लेकर हर उस स्थान पर जा रही है, जहां यह बैग और पिस्टल छिपे होने की संभावना है। पुलिस को शक है कि सबूत नष्ट करने की कोशिश की जा रही है।


🔍 हत्या की पूरी साजिश फरवरी में रची गई थी

जानकारी के अनुसार, 29 वर्षीय ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी (निवासी सहकार नगर, इंदौर) की शादी 11 मई को सोनम से हुई थी। लेकिन हैरानी की बात यह है कि सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह ने फरवरी महीने में ही हत्या की योजना बना ली थी।

राज ने इस काम के लिए अपने तीन खास साथियों – विशाल उर्फ विक्की, आकाश और आनंद – को तैयार किया और उन्हें शिलांग भेजा। सूत्रों के मुताबिक, राज ने तीनों को एक पिस्टल सौंपी और स्पष्ट निर्देश दिए कि राजा की सुनसान जगह पर गोली मारकर हत्या करनी है।


🧳 हवाला कनेक्शन और ऑफिस से पैसे

छानबीन के दौरान यह भी सामने आया है कि राज कुशवाह का विजयनगर स्थित ऑफिस हवाला के लेनदेन में लिप्त था। कर्मचारी ने बताया कि कई बार नकदी का लेन-देन इस ऑफिस से संचालित किया गया है।

पुलिस अब यह जांच भी कर रही है कि क्या हत्या के लिए दिए गए 5 लाख रुपये हवाला माध्यम से ही पहुंचाए गए थे। यह रकम भी हत्या से जुड़ी बड़ी कड़ी मानी जा रही है।


🔫 पिस्टल का मालिक राज, हत्या का जरिया बना

एसआईटी सूत्रों के अनुसार, जिस पिस्टल से हत्या की योजना थी वह राज कुशवाह के नाम पर है, और वह सीधे सोनम को सौंपी गई थी। हत्या के बाद यह पिस्टल और पैसे सोनम के पास रह गए थे, जो अब तक बरामद नहीं हो सके हैं। पुलिस को आशंका है कि यह पिस्टल किसी सुनियोजित ठिकाने पर छिपाई गई है।


👮 SIT का बड़ा ऑपरेशन जारी

पुलिस अधीक्षक (शिलांग) के निर्देशन में SIT की टीम तीन दिन से लगातार जगह-जगह छापेमारी कर रही है। सोनम और उसके भाई को साथ लेकर वे उन सभी संभावित ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रहे हैं जहां बैग और पिस्टल को छिपाया जा सकता है।


🔚 निष्कर्ष

राजा रघुवंशी हत्याकांड में सामने आए तथ्यों ने इस घटना को एक सुनियोजित आपराधिक षड्यंत्र बना दिया है, जिसमें प्रेम, विश्वासघात, और लालच की परतें जुड़ी हैं। शिलांग और इंदौर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही पूरे मामले की गुत्थी सुलझेगी और न्याय होगा।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment