उज्जैन। गुरूवार सुबह घर से खेत पर गया ग्रामीण खुले बिजली के तारों में फंस गया, करंट लगने पर उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने उसे देखा तो परिजनों और पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल की जांच के बाद पुलिस ने शव अस्पताल पहुंचाया।
नानाखेड़ा थाना एसआई लाखनसिंह ने बताया कि ग्राम करोहन के पास नायाखेडी में रहने वाला मुरलीधर पिता छगनलाल 48 साल अपने खेत किनारे मृत अवस्था में पड़ा था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची तो सामने आया कि उसकी करंट लगने से मौत हुई है। खेत किनारे खुले बिजली के तार पड़े थे। परिजनों से पूछताछ करने पर सामने आया कि सुबह खेत में भिंडी तोड़ने का बोलकर घर से निकले थे। बिजली के तार उन्होने नहीं लगाये थे, एसआई लाखनसिंह के अनुसार फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है। इस बात की जांच की जा रही है कि बिजली के खुले तार मृतक के खेत किनारे किसने छोड़े थे।
टैंकर से गिरे व्यक्ति ने तोड़ा दम
नागदा के प्रकाश नगर में रहने वाले अर्जुन पिता गब्बाजी को गुरूवार दोपहर उज्जैन चरक अस्पताल लाया गया था। उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। डॉक्टरों ने उपचार के लिये भर्ती किया लेकिन शाम को उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा था कि नागदा में केमिकल टैंकर पर काम करते समय गिरकर घायल हुआ। उसे बबलू नामक युवक उज्जैन लेकर पहुंचा था। अर्जुन की मौत होने पर शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया। चौकी पुलिस का कहना था कि शुक्रवार को परिजनों के आने पर घटना का सही कारण सामने आ पायेगा।
